तन को पूरा ढकने से कम होते हैं यौन अपराध : गौर
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर अपने बयानों के चलते एक बार फिर सुर्खियो में हैं। उन्होंने कहा है कि चेन्नई में महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध कम होत ...और पढ़ें

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर अपने बयानों के चलते एक बार फिर सुर्खियो में हैं। उन्होंने कहा है कि चेन्नई में महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध कम होते हैं क्योंकि वे अपने तन को पूरी तरह पोशाक से ढक कर रखती हैं और नियमित रूप से मंदिर जाती हैं।
हाल ही में चेन्नई की यात्रा से लौटे गौर ने एक कार्यक्रम में कहा कि वहां पर महिलाओं के खिलाफ अपराध की दर भोपाल की तुलना में बहुत कम है। 2012 में चेन्नई में महिलाओं के खिलाफ अपराध की दर 19.32 थी जबकि भोपाल में यह 71.38 थी। पूरे मध्य प्रदेश में भी महिलाओं के खिलाफ अपराध की दर 71.38 थी। मंत्री ने कहा कि अपनी चेन्नई यात्रा के दौरान उन्होंने कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की।
पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बताया कि चेन्नई में महिलाएं खुद को पोशाक से पूरी तरह ढक कर रखती हैं और नियमित रूप से मंदिर जाती हैं। यही कारण है कि अन्य राज्यों की तुलना में उनके यहां महिलाओं के खिलाफ अपराध कम होते हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।