Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सांसद ने पूछा- क्या यात्रा से दो घंटे पहले भी कंफर्म हो सकता है टिकट

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 23 Mar 2017 10:33 AM (IST)

    उज्जैन से सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय पूछा ने क्या ऐसा हो सकता है कि दो घंटे पहले किसी सांसद का कहीं जाने का प्लान बने और टिकट कंफर्म हो जाए?

    सांसद ने पूछा- क्या यात्रा से दो घंटे पहले भी कंफर्म हो सकता है टिकट

    नई दिल्ली [अरविंद पांडेय]। लोकसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान रेल मंत्रालय से जुड़े सवाल-जवाब का मौका था। जवाब देने के लिए रेलमंत्री सुरेश प्रभु खुद मौजूद थे। इस दौरान करीब आधा दर्जन सांसदों को मौका मिला। इनमें मध्य प्रदेश के उज्जैन से सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय भी शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि इस दौरान सभी सांसदों के सवाल जनता या फिर अपने क्षेत्र से जुड़ी रेल समस्याओं को लेकर थे, लेकिन प्रो. मालवीय का सवाल सबसे अलग था। उन्होंने रेल मंत्री से पूछा कि सांसदों का कार्यक्रम काफी अनिश्चित रहता है। क्या ऐसा हो सकता है कि दो घंटे पहले किसी सांसद का कहीं जाने का प्लान बने और टिकट कंफर्म हो जाए? सवाल से रेलमंत्री सुरेश प्रभु पहले थोड़ा असहज हुए। फिर बोले, सांसदों को शार्ट नोटिस पर कंफर्म टिकट मिलने की व्यवस्था है। इसे और अपग्रेड किया जा रहा है।

    हम कोशिश कर रहे हैं कि सभी सांसद टिकट इंटरनेट से बुक कर लें और कैंसल भी कर लें। एक प्रस्ताव भी लोकसभा और राज्यसभा सचिवालयों को भेजा गया है। अनुमति मिलते ही लागू कर दिया जाएगा। रेल मंत्री ने बताया कि फिलहाल यह व्यवस्था सिर्फ सांसदों के लिए ही नहीं, बल्कि सभी यात्रियों के लिए होगी।

    पढ़ेंः नई रेलवे आरक्षण प्रणाली ‘विकल्प’ अप्रैल से होगी लागू, जानिए 10 बड़ी बातें