मप्र में सबसे ज्यादा केंद्रीय पुलिसकर्मियों ने की खुदकुशी
मध्य प्रदेश, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर में 2014 में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के सबसे अधिक 76 जवानों ने खुदकुशी की। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब ...और पढ़ें

नई दिल्ली । मध्य प्रदेश, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर में 2014 में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के सबसे अधिक 76 जवानों ने खुदकुशी की। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की दुर्घटना और खुदकुशी में मरने वालों से संबंधित रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 में देश में कुल 175 जवानों ने अपनी जान ली।
रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में 45.7 फीसद जवानों ने आत्महत्या की। इसके बाद तेलंगाना में 20 फीसद और जम्मू-कश्मीर में 10.3 फीसद जवानों ने खुदकुशी की। इनमें सबसे ज्यादा दांपत्य कलह के चलते 25.7 फीसद, पारिवारिक समस्या के चलते 10.3 और सेवा से संबंधित मामलों तथा अवसाद के चलते 8.6-8.6 फीसद जवानों ने अपना जीवन समाप्त किया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2014 में विभिन्न दुर्घटनाओं में 1,232 कर्मियों की मौत हुई।
प्राकृतिक आपदाओं से हर घंटे दो लोगों की मौत-
रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 में भारत में प्राकृतिक आपदाओं के चलते हर घंटे कम से कम दो लोगों की मौत हुई जबकि दुर्घटनाओं चलते हर घंटे 36 लोगों की जान गई। प्राकृतिक आपदाओं के कारण 20 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।