Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी का असर, 60 लाख बैंक खातों में दो लाख रुपये से ज्यादा जमा

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Tue, 10 Jan 2017 01:43 PM (IST)

    नोटबंदी के ऐलान के बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। लेकिन जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर है।

    नई दिल्ली(जेएनएन)। नोटबंदी के फैसले के बाद सड़क से लेकर संसद तक सियासत हुई। बैंकों के सामने कतारों में हुई मौतों पर जमकर होहल्ला मचा। कोलकाता से लेकर दिल्ली तक पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हंगामा करती रहीं। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान शायद ही कोई ऐसा दिन रहा हो जब बसपा प्रमुख मायावती ने इस मुद्दे को न उठाया हो। लेकिन नोटबंदी के बाद जो नई तस्वीर उभरी है, उसे केंद्र सरकार अपनी कामयाबी बता रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी के बाद उभरी तस्वीर

    - नोटबंदी के फैसले के बाद 50 दिन की अवधि में देश भर के 60 लाख बैंकखातों में दो लाख रुपये से ज्यादा जमा हुए हैं।

    - उत्तर पूर्व राज्यों में अलग अलग बैंक खातों में 9 नवंबर से करीब 10,700 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं।

    - नोटबंदी के बाद निष्क्रिय खातों में 25 हजार करोड़ रुपये जमा हुए हैं।

    - नोटबंदी के बाद 80 हजार करोड़ रुपये की उधारी पुराने नोटों में चुकायी गई।

    - अलग अलग सहकारी बैंकों में जमा 16 हजार करोड़ रुपये की आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है।

    - नोटबंदी के बाद करीब 3-4 लाख करोड़ अघोषित रकम की आयकर विभाग परीक्षण कर रहा है।

    माया के भाई का बिजनेस सफरनामा, 7 साल में बनाई 13 सौ करोड़ की संपत्ति