सहारा के दफ्तर से मिले थे सवा सौ करोड़ नकद
आयकर विभाग ने सहारा समूह के दफ्तरों से सवा करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी बरामद की है।
By manoj yadavEdited By: Updated: Mon, 24 Nov 2014 03:42 PM (IST)
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने सहारा समूह के दफ्तरों से सवा करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी बरामद की है।कंपनी के दिल्ली स्थित कार्यालयों पर शनिवार को छापामारी की गई थी। सूत्रों के मुताबिक, नकदी के अलावा बड़ी संख्या में सोना भी मिला है। सहारा समहू की ओर से अब तक सफाई नहीं आई है।
यह भी पढ़ें : सहारा के दिल्ली कार्यालय में आयकर विभाग की तलाशी
मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने सहारा के खिलाफ हवाला का मामला दर्ज किया था। इसके बाद आयकर विभाग ने सहारा के ऑफिस में छापेमारी के लिए कई टीमें भेजी हैं।
साभार-नई दुनिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।