Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल में अमित शाह का लेफ्ट पर वार, कहा-जितनी बढ़ेगी हिंसा, उतने खिलेंगे कमल

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 04 Jun 2017 01:57 PM (IST)

    पार्टी अध्‍यक्ष ने राज्‍य में भाजपा कार्यकर्ताओं पर बढ़ते हमलों के लिए सत्‍ताधारी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इंडिया पर निशाना साधा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    केरल में अमित शाह का लेफ्ट पर वार, कहा-जितनी बढ़ेगी हिंसा, उतने खिलेंगे कमल

    त्रिवेंद्रम, एएनआइ। आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर दक्षिण में भाजपा का जनाधार बढ़ाने के मकसद से पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह तीन दिवसीय केरल दौरे पर हैं। उन्‍होंने राज्‍य में भाजपा कार्यकर्ताओं पर बढ़ते हमलों के लिए सत्‍ताधारी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इंडिया पर निशाना साधते हुए कहा है कि यहां जितनी वामपंथी हिंसा बढ़ेगी, उतने ही अधिक कमल खिलेंगे। भाजपा कार्यकर्ता सालों से केरल में संघर्ष कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले करने वालों को बख्‍शा नहीं जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह यहां भाजपा के नए कार्यालय की स्‍थापना के मौके पर आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने बताया कि दिसंबर 2019 तक भारत के हर जिले में हमारे कार्यालय होंगे। शाह ऐसे समय में केरल दौरे पर हैं, जब भाजपा शासित केंद्र सरकार को पशु व्‍यापार संबंधी अपने नए नियमों को लेकर विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

    आपको बता दें कि भाजपा अब तक केरल में किसी भी चुनाव में मजबूती से उभरकर सामने नहीं आई है। पिछले साल के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने पहली बार एक सीट हासिल की थी। कहा जा रहा है कि अमित शाह 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए जमीन तैयार करने के मकसद से राज्‍य भर में अपने 110 दिनों के दौरे के तहत केरल पहुंचे हैं।

    यह भी पढ़ें: बिपिन रावत ने LOC पर सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा, सैनिकों का बढ़ाया मनोबल