Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी ने भी उठाया था नेताजी की मौत पर सवाल

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 30 Apr 2016 07:47 AM (IST)

    पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने नेताजी की मौत मामले की आगे जांच कराने का आदेश दिया था। जबकि पूर्व सरकारों का मानना था कि 18 अगस्त, 1945 को नेताजी की मौत हो चुकी है।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी 25 और गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक कर दिया है। इनसे पता चलता है कि 1977 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने भी नेताजी की मौत को लेकर सवाल उठाया था। केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री महेश शर्मा ने शुक्रवार को राष्ट्रीय अभिलेखागार में नेताजी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक किया। इनमें पांच-पांच फाइलें प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय के पास, जबकि 15 फाइलें विदेश मंत्रालय के पास थीं। ये सभी दस्तावेज 1956 से लेकर 2009 के बीच के हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने नेताजी की मौत मामले की आगे जांच कराने का आदेश दिया था। हालांकि, इससे पहले की सरकारों का मानना था कि 18 अगस्त, 1945 को विमान हादसे में नेताजी की मौत हो चुकी है। शर्मा ने कहा कि आज सार्वजनिक हुए दस्तावेजों से जापान के एक मंदिर में रखे गए अस्थि कलश को लेकर भी कई सवाल उठते हैं। शर्मा के अनुसार, पिछली सरकारों ने हालांकि अस्थियों का डीएनए परीक्षण कराने से इन्कार कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद इस मुद्दे पर चर्चा की जानी चाहिए।

    नेताजी स्मारक बनाएगी सरकार

    केंद्र सरकार ने राजधानी दिल्ली में नेताजी की याद को समर्पित स्मारक बनाने का फैसला किया है। संस्कृति राज्य मंत्री महेश शर्मा ने बताया कि वर्ष 1977 से देश की जनता नेताजी स्मारक बनवाने की मांग कर रही है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता की इस इच्छा को पूरा करने का फैसला किया है।

    पढ़ेंः केंद्र ने सार्वजनिक की नेताजी से जुड़ी 25 गोपनीय फाइलें