Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    37 सौ करोड़ रुपये ठगी केस: पेमेंट सिस्टम में एक माह पहले किया था बदलाव

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Sun, 05 Feb 2017 07:50 AM (IST)

    सिस्टम से जुड़े लोगों के मुताबिक कंपनी ने अपनी साइट पर 25 नवंबर को दैनिक भुगतान को बदलने की जानकारी पहली बार निवेशकों के सामने पेश की थी।

    37 सौ करोड़ रुपये ठगी केस: पेमेंट सिस्टम में एक माह पहले किया था बदलाव

    कुंदन तिवारी, नोएडा । क्लिक व लाइक के जरिये साढ़े छह लाख निवेशकों के साथ 3700 करोड़ रुपये की ठगी करने वाली एब्लेज इंफो सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कभी भी निवेशकों की परवाह नहीं करती थी। किसी भी प्रकार के प्लान या सिस्टम में बदलाव पर निवेशकों की राय नहीं ली जाती थी। एक बार जानकारी देकर प्लान व सिस्टम में बदलाव कर दिया जाता था। इसी प्रकार जनवरी 2017 में कंपनी ने अपने पेमेंट सिस्टम में बड़ा बदलाव कर दिया। दैनिक भुगतान की जगह साप्ताहिक भुगतान को जबरन बदल दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिस्टम से जुड़े लोगों के मुताबिक कंपनी ने अपनी साइट पर 25 नवंबर को दैनिक भुगतान को बदलने की जानकारी पहली बार निवेशकों के सामने पेश की थी। लेकिन अधिकांश निवेशकों ने अपने प्लान में बदलाव नहीं किया, इसके बावजूद कंपनी ने जनवरी में जबरन दैनिक भुगतान को साप्ताहिक भुगतान में बदल दिया।

    महाठग के चक्कर में फंसे विदेशी नागरिक, 37 सौ करोड़ रुपये की ठगी

    बार-बार बदला बैंक

    नवंबर 2016 में पहले एक्सिस बैंक से ही कंपनी अधिकांश निवेशकों को क्लिक व लाइक पर भुगतान कर रही थी। कुछ निवेशकों को यस बैंक से भुगतान शुरू किया गया था, लेकिन 20 नवंबर को पूरी तरह से यस बैंक के जरिये निवेशकों को भुगतान शुरू किया गया।