37 सौ करोड़ रुपये ठगी केस: पेमेंट सिस्टम में एक माह पहले किया था बदलाव
सिस्टम से जुड़े लोगों के मुताबिक कंपनी ने अपनी साइट पर 25 नवंबर को दैनिक भुगतान को बदलने की जानकारी पहली बार निवेशकों के सामने पेश की थी।
कुंदन तिवारी, नोएडा । क्लिक व लाइक के जरिये साढ़े छह लाख निवेशकों के साथ 3700 करोड़ रुपये की ठगी करने वाली एब्लेज इंफो सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कभी भी निवेशकों की परवाह नहीं करती थी। किसी भी प्रकार के प्लान या सिस्टम में बदलाव पर निवेशकों की राय नहीं ली जाती थी। एक बार जानकारी देकर प्लान व सिस्टम में बदलाव कर दिया जाता था। इसी प्रकार जनवरी 2017 में कंपनी ने अपने पेमेंट सिस्टम में बड़ा बदलाव कर दिया। दैनिक भुगतान की जगह साप्ताहिक भुगतान को जबरन बदल दिया गया।
सिस्टम से जुड़े लोगों के मुताबिक कंपनी ने अपनी साइट पर 25 नवंबर को दैनिक भुगतान को बदलने की जानकारी पहली बार निवेशकों के सामने पेश की थी। लेकिन अधिकांश निवेशकों ने अपने प्लान में बदलाव नहीं किया, इसके बावजूद कंपनी ने जनवरी में जबरन दैनिक भुगतान को साप्ताहिक भुगतान में बदल दिया।
महाठग के चक्कर में फंसे विदेशी नागरिक, 37 सौ करोड़ रुपये की ठगी
बार-बार बदला बैंक
नवंबर 2016 में पहले एक्सिस बैंक से ही कंपनी अधिकांश निवेशकों को क्लिक व लाइक पर भुगतान कर रही थी। कुछ निवेशकों को यस बैंक से भुगतान शुरू किया गया था, लेकिन 20 नवंबर को पूरी तरह से यस बैंक के जरिये निवेशकों को भुगतान शुरू किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।