मोदी के पीएम प्रत्याशी की घोषणा जीत का परिचायक
नरेंद्र मोदी को पीएम प्रत्याशी बनाए जाने के बाद राज्यसभा में विपक्ष नेता अरुण जेटली ने कहा कि पार्टी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनाने का फैसला सही वक्त पर लिया। हांलाकि उन्होंने इस मौके पर वरिष्ट नेता लालकृष्ण आडवाणी के अनुपस्थित रहने पर दुख जताया।
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी को पीएम प्रत्याशी बनाए जाने के बाद राज्यसभा में विपक्ष नेता अरुण जेटली ने कहा कि पार्टी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनाने का फैसला सही वक्त पर लिया। हांलाकि उन्होंने इस मौके पर वरिष्ट नेता लालकृष्ण आडवाणी के अनुपस्थित रहने पर दुख जताया।
पढ़ें: गूगल सर्च में नंबर वन बने मोदी
जेटली ने कहा कि पार्टी संसदीय बोर्ड ने गुजरात के मुख्यमंत्री का नाम प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में घोषित कर पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा को प्रतिबिंबित किया है। उन्होंने कहा, पार्टी ने सही फैसला सही वक्त पर लिया। मुझे लगता है कि यह जीत दिलाने वाला फैसला है। देशभर में घूमकर किसी से भी पूछ लीजिए, मुझे विश्वास है कि सभी मोदी का ही नाम लेंगे।
जेटली ने कहा कि इस पार्टी का नेतृत्व हालांकि आडवाणी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी करते रहे हैं , लेकिन यह मुख्यतया कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। उन्होंने कहा, भाजपा मुख्य रूप से कार्यकर्ताओं की पार्टी है। संसदीय बोर्ड ने कार्यकर्ताओं की अदम्य भावना को ध्यान में रखा है। उन्होंने कहा कि इस बार का आम चुनाव लगभग राष्ट्रपति चुनाव की तरह होगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।