कभी मनमोहन के सामने मोदी भी हुए थे हूट
कांग्रेस शासित और समर्थित राज्य हरियाणा और झारखंड के मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने हूटिंग को लेकर मचे बवाल के बीच सवाल उठ रहे हैं कि क्या इससे पहले ऐसी घटना नहीं घटी है? प्रधानमंत्री की मौजूदगी में किसी मुख्यमंत्री की हूटिंग या उसके खिलाफ नारेबाजी कोई नई बात नहीं है। पिछले वर्ष अक्ट
नई दिल्ली। कांग्रेस शासित और समर्थित राज्य हरियाणा और झारखंड के मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने हूटिंग को लेकर मचे बवाल के बीच सवाल उठ रहे हैं कि क्या इससे पहले ऐसी घटना नहीं घटी है?
प्रधानमंत्री की मौजूदगी में किसी मुख्यमंत्री की हूटिंग या उसके खिलाफ नारेबाजी कोई नई बात नहीं है। पिछले वर्ष अक्टूबर में अहमदाबाद में सरदार पटेल संग्रहालय के उद्घाटन समारोह में तब के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की उपस्थिति में कांग्रेसियों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर हूटिंग की थी।
इस समारोह में मौजूद कांग्रेसजनों को मोदी का यह कहना नहीं भाया था कि सरदार पटेल को देश का पहला पीएम बनना चाहिए था।
गौरतलब है कि सरकारी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के सामने हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मोदी समर्थकों ने जमकर हूटिंग की थी। हुड्डा को तो लोगों ने अपना भाषण तक पूरा नहीं करने दिया। इस घटना के बाद कांग्रेस ने अपने मुख्यमंत्रियों को मोदी के कार्यक्रम से दूरी बनाने का निर्देश दिया था जिसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने एक थर्मल पावर स्टेशन के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।