Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने हाथों से पीएम ने लिखा पत्र, मासूम को शुभकामना

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2016 09:38 AM (IST)

    पिछले हफ्ते पीएमओ की मदद से वैशाली यादव का हर्ट सर्जरी हुआ था, और उसे प्रधानमंत्री के हाथों लिखी चिट्ठी भी मिली जिससे उसे काफी खुशी हुई।

    पुणे। पुणे के हडप्सर बस डिपो के पास रायगढ़ कॉलोनी में बने एक कमरे में छह साल की वैशाली अपने पिता, चाचा और दादी मां के साथ रहती है। रविवार शाम को उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से लिखा पत्र मिला और उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है। मोदी ने अपने पत्र के जरिए उसे देश के लिए गर्व का विषय बनने की कोशिश करने की शुभकामना दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय की मदद से वैशाली का बेहद गंभीर हर्ट ऑपरेशन हुआ। सफल ऑपरेशन के बाद मोदी ने हाथों लिखे पत्र को पाकर बेहद खुश है। वैशाली ने पहले प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिख कर अपने ऑपरेशन के लिए उनसे मदद मांगी थी। मदद मिल जाने के बाद वैशाली ने धन्यवाद करते हुए एक और पत्र लिखकर प्रधानमंत्री को भेजा था। इसके जवाब में जब प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से लिखा पत्र उसे मिला तो उसके साथ ही उसका पूरा परिवार आश्चर्यचकित रह गया था।

    International Yoga Day: देश को एकसूत्र में जाेड़ रहा है योग : पीएम

    पत्र मिलने के बाद प्रताप ने कहा, 'क्या कोई भी ये सोच सकता है कि एक छोटे से घर में रहनेवाले हमारे परिवार को प्रधानमंत्री खुद पत्र भेजेंगे? यहां तक की डाकिया को भी हमारे घर का पता ढूंढने में भी काफी समय लगा होगा। लेकिन, प्रधानमंत्री का पता देखते ही समझ गया कि वहीं से पत्र आया है।'

    जब वैशाली से पूछा गया कि क्या उसे लगता था कि प्रधानमंत्री की तरफ से ऐसा कोई संदेश मिलेगा तो इस बच्ची ने पूरे विश्वास के साथ तुरंत जवाब दिया- हां, बिल्कुल। वैशाली की सेहत को लेकर भी इसकी दादी तिलोत्मा यादव को चिंता बनी हुई है।

    वैशाली की दादी ने कहा कि हम एक जुलाई से इसे दोबारा स्कूल भेजेंगे, लेकिन पहले यह सुनिश्चित कर लेने के बाद कि क्या इस ऑपरेशन की वजह से उसे कोई तकलीफ न हो। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से वैशाली को हर्ट सर्जरी की मदद के लिए मदद का प्रस्ताव दिए जाने की खबर आने के बाद कई लोगों ने उसकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।