29 या 30 सितंबर को ओबामा से होगी मोदी की मुलाकात
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच आर्थिक विकास के साथ ही अन्य कूटनीतिक मामलों पर चर्चा होगी।
नई दिल्ली/वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 या 30 सितंबर को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच आर्थिक विकास के साथ ही अन्य कूटनीतिक मामलों पर चर्चा होगी।
जोश के मुताबिक, राष्ट्रपति ओबामा मोदी का स्वागत करने और उनके मुताकात करने को उत्सुक हैं। मोदी के साथ मिलकर ओबामा आर्थिक विकास की दिशा में काम करना चाहते हैं। इससे न केवल दोनों देशों का बल्कि पूरी दुनिया का फायदा होगा।
प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह पहला अमेरिका दौरा होगा। 2002 के गुजरात दंगों के बाद अमेरिका ने 2005 में मोदी को विजा देने से इनकार कर दिया था। उसके बाद मोदी ने कभी विजा के लिए आवेदन नहीं किया।
हालांकि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी को सबसे पहले बधाई देने वालों में ओबामा भी शामिल थे। साथ ही उन्होंने मोदी को सितंबर मे अमेरिका आने का न्यौता भी दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।