Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीति आयोग की बैठक में आज पीएम मोदी लेंगे अर्थव्यवस्था का जायजा

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2016 10:38 AM (IST)

    नीति आयोग की बैठक में आज पीएम मोदी अर्थव्यवस्था की स्थिति का जायजा लेंगे और आर्थिक वृद्धि को गति देने के उपायों पर चर्चा करेंगे।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नीति आयोग की बैठक में अर्थव्यवस्था की स्थिति का जायजा लेंगे और आर्थिक वृद्धि को गति देने के उपायों पर चर्चा करेंगे। नोटबंदी के बाद नकदी की तंगी के बीच यह बैठक हो रही है। बैठक का विषय 'आर्थिक नीतियों में सुधार और आगे का मार्ग' है। प्रधानमंत्री शुरूआत में बैठक को संबोधित करेंगे। बैठक में 15 आमंत्रित सदस्य हैं जो प्रधानमंत्री के सामने अपनी बात रखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक सुबह 10.30 बजे नीति आयोग में शुरु होगी। रिजर्व बैंक और विभिन्न बहुपक्षीय एजेंसियों द्वारा चालू वित्त वर्ष के लिये वृद्धि के अनुमान को कम किये जाने के लिहाज से यह बैठक महत्वपूर्ण है। रिजर्व बैंक ने इस महीने की शुरूआत में मौद्रिक नीति समीक्षा में आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 7.6 प्रतिशत से घटाकर 7.1 प्रतिशत कर दिया है।

    वहीं बहुपक्षीय एजेंसी एशियाई विकास बैंक ने भी नोटबंदी की आर्थिक गतिविधियों पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए वृद्धि के अनुमान को कम कर 7.0 प्रतिशत कर दिया जबकि पहले उसने 7.4 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया था। वित्त वर्ष 2016-17 की पहली और दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर क्रमश: 7.1 प्रतिशत तथा 7.3 प्रतिशत रही।

    प्रधानमंत्री डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये नीति आयोग की लकी ग्राहक योजना तथा डिजिधन व्यापार योजना जैसी पहल का भी जायजा लेंगे। इन योजनाओं पर खर्च (14 अप्रैल 2017 तक) 340 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।