Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर पर पीएम मोदी के भाषण की हो रही सराहना

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 25 Sep 2016 05:09 AM (IST)

    उपयोगकर्ताओं ने 'पीएम ने उड़ी हमले का जवाब दिया।' के तहत अपनी भावनाएं व्यक्त की है। एक ने लिखा है, 'हमारा देश ऐसे ही साहस, समर्पण और प्रतिबद्धता का हकदार है।'

    नई दिल्ली, आइएएनएस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल में सभा को संबोधित करने के बाद ट्विटर पर छा गए। प्रधानमंत्री ने भाषण में पाकिस्तान पर करारा हमला किया और उसे कड़े शब्दों में चेतावनी भी दी।

    उपयोगकर्ताओं ने 'पीएम ने उड़ी हमले का जवाब दिया।' के तहत अपनी भावनाएं व्यक्त की है। एक ने लिखा है, 'हमारा देश ऐसे ही साहस, समर्पण और प्रतिबद्धता का हकदार है।' दूसरे ने कहा है, 'इस जोशीले भाषण से हमें विश्वास है कि हमारे प्रधानमंत्री हमें झुकने नहीं देंगे।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री के भाषण के अधिकांश हिस्से पर पाकिस्तान छाया रहा। अपने जोरदार भाषण में वे आतंकवाद के मुद्दे पर केंद्रित रहे। 'कश्मीर राग अलापते रहने के लिए' उन्होंने पाकिस्तान का मजाक भी उड़ाया। ट्विटर पर पाकिस्तान के अलावा केरल की प्रगति के बारे में उन्होंने जो कुछ कहा उसकी भी खूब सराहना की गई है।

    पढ़ेंः सिंध,बलूचिस्तान नहीं संभलता, कश्मीर पर गुमराह करता है पाक: पीएम मोदी

    comedy show banner
    comedy show banner