Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीनी घुसपैठ के बीच शी को ढोकला खिला रहे मोदी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 19 Sep 2014 09:28 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ने वाली कांग्रेस ने लद्दाख के चुमार क्षेत्र में चीनी सैनिकों के घुसपैठ को मुद्दा बनाकर सरकार पर करारा हमला बोला है। उसने कहा कि भारत दौरे पर आए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढोकला खिला रहे हैं, लेकिन सीमा पर चीनी स

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ने वाली कांग्रेस ने लद्दाख के चुमार क्षेत्र में चीनी सैनिकों के घुसपैठ को मुद्दा बनाकर सरकार पर करारा हमला बोला है। उसने कहा कि भारत दौरे पर आए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढोकला खिला रहे हैं, लेकिन सीमा पर चीनी सैनिक घुसपैठ कर रहे हैं। हमारे जवानों को गोली मार रहे हैं। उपचुनाव परिणामों से उत्साहित सपा ने भी सरकार की चीन नीति पर सवालिया निशान लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन से दोस्ती पर कांग्रेस की ताजा टिप्पणी को मोदी के उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने तत्कालीन संप्रग सरकार पर आरोप लगाया था कि सीमा पर जवान गोली खा रहे हैं लेकिन मनमोहन सरकार पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को बिरयानी खिला रही है। पार्टी की ओर से युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव सातव ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'हमारे जवान चीन की गोलीबारी में घायल हो रहे हैं जबकि हमारे पीएम चीनी राष्ट्रपति को ढोकला खिला रहे हैं।'

    एक अन्य ट्वीट में सातव का कहना था, 'चीन सीमावर्ती क्षेत्रों में धड़ल्ले से सड़कों का निर्माण करा रहा है। भारत-वियतनाम संबंधों पर खुलेआम धमकी दे रहा है। 56 इंच का सीना कैसे घटकर 56 मिलीमीटर को हो गया है।'

    सपा नेता रामगोपाल यादव ने पीएम मोदी को आगाह किया कि वह चीन की घुसपैठ के साथ बातचीत करने की नीति से सावधान रहें। यादव के अनुसार चीन को उसी की भाषा में जवाब दिया जाना चाहिए। जब तक हम बल प्रयोग नहीं करेंगे चीन घुसपैठ करने की हरकत से बाज नहीं आएगा।

    पढ़े : मोदी की सख्ती के बाद चुमार से लौटे चीनी फौजी