Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने की कार्यकारिणी बैठक की तैयारियों की समीक्षा

    By Edited By:
    Updated: Sat, 11 Jan 2014 10:23 PM (IST)

    भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने यहां 17 से 19 जनवरी के बीच होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी व परिषद की बैठकों की तैयारियों की समीक्षा की। इस दो दिवसीय बैठक में पार्टी लोकसभा चुनाव की अपनी रणनीति पर विस्तृत चर्चा करेगी।

    Hero Image

    नई दिल्ली। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने यहां 17 से 19 जनवरी के बीच होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी व परिषद की बैठकों की तैयारियों की समीक्षा की। इस दो दिवसीय बैठक में पार्टी लोकसभा चुनाव की अपनी रणनीति पर विस्तृत चर्चा करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने पहले शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ वार्ता की। इस दौरान सत्ता विरोधी लहर का पूरा लाभ लेने, संप्रग सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार करने और चुनाव से पहले देश के सामने एक राजनीतिक एजेंडा रखने पर विचार-विमर्श हुआ। शनिवार को हुए बैठक में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी, महासचिव जेपी नड्डा, मुरलीधर राव, अमित शाह आदि मौजूद रहे। इस संबंध में भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'राजनाथ सिंह और मोदी दोनों ने कार्यकारिणी की बैठक से पहले तैयारियों की समीक्षा की।' कार्यकारिणी बैठक के दौरान भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए अपने नारे 'मोदी फॉर पीएम' को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के तरीकों पर भी गहन विचार-विमर्श करेगी। बैठक में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार, घोटालों और आंतरिक सुरक्षा जैसे मसलों पर राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा। एक अन्य प्रस्ताव में महंगाई, सुस्त विदेशी निवेश जैसे मुद्दों पर जोर देते हुए देश की आर्थिक दशा का उल्लेख किया जाएगा।

    मिशन मोदी पर कहीं भारी न पड़ जाए युवाओं की अनदेखी

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर