Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता रजनीकांत से मिले मोदी

    भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी रविवार को यहां हवाई अड्डे पर उतरकर सीधे तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। इससे अटकलों का बाजार गरम हो गया लेकिन अभिनेता ने इसे शिष्टाचार भेंट कहा। फिल्म अभिनेता के आवास तक जाने के दौरान मोदी का विरोध करने की क

    By Edited By: Updated: Mon, 14 Apr 2014 10:12 AM (IST)

    चेन्नई। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी रविवार को यहां हवाई अड्डे पर उतरकर सीधे तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। इससे अटकलों का बाजार गरम हो गया लेकिन अभिनेता ने इसे शिष्टाचार भेंट कहा। फिल्म अभिनेता के आवास तक जाने के दौरान मोदी का विरोध करने की कोशिश कर रहे करीब सौ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने एहतियातन हिरासत में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजनीकांत ने कहा कि वह मोदी के शुभचिंतक हैं और उनके लिए शुभकामना करते हैं। यह कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं थी। जब मैं अस्पताल में था तो वह मिलने आए थे। तब मैंने उन्हें कभी चेन्नई आने पर साथ में चाय पीने के लिए आमंत्रित किया था। इसलिए वह अब आए। मोदी ने रजनीकांत को एक अच्छा दोस्त करार दिया।

    पोएस गार्डन स्थित आवास पर मीडियाकर्मियों के मोदी से जुड़े सवालों के जवाब में फिल्म अभिनेता ने कहा, 'मुझे खुशी है कि वह यहां हैं।' भारी भीड़ के सामने दोनों ने पहले हाथ मिलाया और फिर एक दूसरे को बाहों में भर लिया। तमिलनाडु में 24 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले मोदी की की इस मुलाकात का अर्थ रजनीकांत का समर्थन पाना है।