Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम उम्मीदवार बनने के बाद पद छोड़ देंगे मोदी!

    By Edited By:
    Updated: Wed, 11 Sep 2013 04:37 PM (IST)

    प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद नरेंद्र मोदी चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं। उनकी जगह सुषमा स्वराज या अरुण जेटली को कमान दी जा सकती है।

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद नरेंद्र मोदी चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं। उनकी जगह सुषमा स्वराज या अरुण जेटली को कमान दी जा सकती है।

    पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा में असंतुष्टों को मनाने के लिए एक नया पैंतरा चला जा रहा है। खबर मिल रही है कि यदि मोदी पीएम पद के उम्मीदवार बनाए जाते हैं तो उन्हें चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष का पद छोड़ना होगा और उनकी जगह सुषमा या जेटली को कमान दी जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, जैसे-जैसे मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने का समय नजदीक आ रहा है, भाजपा में हलचल तेज हो गई है। वरिष्ठ नेताओं के बीच मिलने-जुलने और विचार-विमर्श का सिलसिला तेज हो गया है।

    गौरतलब है कि 13 सितंबर को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होने वाली हैं जिसमें मोदी के नाम का एलान किया जा सकता है। इसलिए बुधवार को पहले से नाराज चल रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से राजनाथ सिंह मिलने गए हैं। इससे पहले मंगलवार को नितिन गडकरी ने भी उनसे मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि आडवाणी अभी भी मोदी को लेकर अपने रुख पर कायम हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर