Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवार बोले, प्रधानमंत्री बनने की जल्दी में है मोदी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 28 Mar 2014 04:23 PM (IST)

    एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि वह प्रधानमंत्री बनने की जल्दी में हैं। नासिक में कांग्रेस और एनसीपी की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि भाजपा को छोड़ कर किसी दल ने चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है। हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में ऐसी प

    नासिक। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि वह प्रधानमंत्री बनने की जल्दी में हैं।

    नासिक में कांग्रेस और एनसीपी की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि भाजपा को छोड़ कर किसी दल ने चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है। हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में ऐसी परंपरा नहीं रही है। भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किए जाने के बावजूद मोदी पीएम बनने की जल्दी में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी के विकास के दावों की आलोचना करते हुए पवार ने कहा कि गुजरात के विकास का दावा झूठा है। इसके लिए आंकड़ों को गलत तरीके से पेश किया गया है। पवार ने कहा कि यूपीए सरकार को जनता का समर्थन हासिल है। उन्होंने कहा कि हर आपदा के समय हम किसानों सहित जनता के साथ खड़े रहे हैं और उनकी हर तरह से मदद की है।

    गौरतलब है कि पवार का मोदी पर स्टैंड समय समय पर बदलता रहता है। कभी वह मोदी की प्रसंशा करते हैं तो कभी उनकी आलोचना। इस वजह से वह अपने विरोधियों के निशाने पर भी रहे हैं।

    लोकसभा चुनाव से संबंधित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।