Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने सोनिया को दी जन्मदिन की बधाई

    By Edited By:
    Updated: Mon, 09 Dec 2013 08:23 PM (IST)

    नई दिल्ली [जागरण न्यूज नेटवर्क]। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनके जन्मदिवस पर बधाई दी और स्वस्थ्य जीवन की कामना की। सोनिया सोमवार को 67 वर्ष की हो गई। सामान्य तौर पर अकबर रोड स्थित कांग्रेस का कार्यालय और 10 जनपथ स्थित उनका आवास गुलजार रहता है लेकिन

    Hero Image

    नई दिल्ली [जागरण न्यूज नेटवर्क]। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनके जन्मदिवस पर बधाई दी और स्वस्थ्य जीवन की कामना की। सोनिया सोमवार को 67 वर्ष की हो गई। सामान्य तौर पर अकबर रोड स्थित कांग्रेस का कार्यालय और 10 जनपथ स्थित उनका आवास गुलजार रहता है लेकिन जन्मदिन के बावजूद दोनों जगहों पर विरानगी दिखी। कांग्रेस दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की मौत को देखते हुए कोई समारोह नहीं मना रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा है, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर शुभकामना। मैं उनके लंबे और स्वस्थ्य जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत में शुक्रवार से ही दिवंगत रंगभेदी नेता मंडेला के सम्मान में पांच दिवसीय राजकीय शोक मनाया जा रहा है। रविवार को ही कांग्रेस की ओर से कह दिया गया था कि इस वजह से सोनिया गांधी अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी। सोमवार को कांग्रेस पार्टी कार्यालय और संप्रग अध्यक्ष के आवास पर उनके समर्थकों और आगंतुकों से अधिक मीडियाकर्मी और पुलिस वाले दिखे।

    पढ़ें : पीएम ने जीत पर दी शिवराज, वसुंधरा और रमन सिंह को बधाई

    पार्टी सूत्रों ने जोर देकर कहा कि जन्म दिवस समारोह नहीं मनाने का विधानसभा चुनाव परिणामों से कोई संबंध नहीं है। कांग्रेस कार्यालय और सोनिया गांधी के आवास के सामने बाहर कांग्रेस का झंडा, बैज, मफलर, डायरी आदि बेचने वाले बदरपुर निवासी बृजलाल ठाकुर का कहना है कि पार्टी की हार ही समारोह नहीं मनाने और उसका व्यापार मंदा चलने का कारण है। कांग्रेस के कुछ समर्थक जरूर फूल, मिठाई और गुलदस्ता लेकर बधाई देने पहुंचे थे। चेन्नई निवाई श्याम मुनुस्वामी पुलिस कर्मियों से कह रहा था, हम लोग तमिलनाडु से आए हैं और मैडम से उनके बर्थडे पर मिलना चाहते हैं। वह चार साथियों के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचा था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर