Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी सरकार में कॉन्ट्रेक्ट जॉब्स की भरमार, ऐसे करें आवेदन

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2016 08:48 PM (IST)

    रेज्यूमे के आधार पर चुने गए लोगों को मंत्रालयों, सरकारी विभागों, संस्थानों, संगठनों के साथ मिलकर काम करना होगा।

    नई दिल्ली। क्या आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के लिए काम करना चाहते हैं? यदि हां, तो इसके लिए आपको सरकार के पोर्टल www.mygov.in के जरिए आवेदन करना होगा। रेज्यूमे पीडीएफ फॉर्मेट में देना होगा।

    केंद्रीय मंत्रालयों में विभिन्न पदों पर काम करने के इच्छुक लोगों के रिज्यूम मांगे गए हैं। भारत के ही नागरिकों को इन जगहों पर नियुक्ति दी जाएगी। सरकार को सीनियर लेवल और विशेषज्ञ स्तर के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर लोग चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने एडिटोरियल राइटर, सोशल मीडिया एक्सपर्ट, रिसर्चर, सॉफ्टवेयर डेवेलपर, डाटा साइंटिस्ट, ग्राफिक डिजाइनर, डिजिटल कॉन्टेंट स्क्रिप्ट राइटर, एडवरटाइजिंग प्रफेशनल, सीनियर मैनेजमेंट, एकेडमिक एक्सपर्ट और ऐप डेवेलपर के लिए भर्तियां निकाली हैं।

    रेज्यूमे के आधार पर चुने गए लोगों को मंत्रालयों, सरकारी विभागों, संस्थानों, संगठनों के साथ मिलकर काम करना होगा। हालांकि, सरकार ने पोर्टल में यह स्पष्ट कर दिया है कि रेज्यूमे मंगा लेने का मतलब यह नहीं है कि नौकरी मिलेगी ही।

    सभी रेज्यूमे को देखने के बाद काम की जरूत के अनुसरा उन्हें शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद आवेदन करने वालों का इंटरव्यू लिया जाएगा और सक्षम लोगों को नौकरी दी जाएगी। सैलरी का फैसला सीधे बात-चीत के बाद लिया जाएगा।

    पढ़ेंः खुशखबरीः रियल एस्टेट सेक्टर में साढ़े सात करोड़ नौकरियां