'मन की बात' को मिली प्रतिक्रिया से मोदी उत्साहित
देशवासियों से ऑल इंडिया रेडियो (एआइआर) के जरिये 'मन की बात' कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम पर जनता से मिली प्रतिक्रिया से काफी
नई दिल्ली। देशवासियों से ऑल इंडिया रेडियो (एआइआर) के जरिये 'मन की बात' कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम पर जनता से मिली प्रतिक्रिया से काफी उत्साहित हैं। वह रविवार यानी दो नवंबर को फिर जनता के समक्ष 'मन की बात' रखेंगे।
बुधवार को ट्वीट में उन्होंने लिखा, एमवाईजीओवीडॉटइन पर इसी तरह अपने विचारों को साझा करने का क्रम बनाए रखिए। मैं उन्हें पढ़ूंगा और उनमें से कुछ को रेडियो कार्यक्रम में साझा करूंगा। प्रधानमंत्री ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन, कृषि, सिंचाई, महिलाओं के सशक्तीकरण तथा स्किल्ड इंडिया जैसे मुद्दों पर दिए विचारों को उन्होंने पढ़ा है।
मोदी ने जनता को कुशल शासन (गुड गर्वनेंस) के लिए अपने विचारों, टिप्पणियों और उदाहरणों को साझा करने को आमंत्रित किया है, ताकि दो नवंबर के कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान उनका जिक्र किया जा सके।
मोदी ने पहली बार विजयदशमी (3 अक्टूबर) के दिन रेडियो पर 'मन की बात' कही थी। उन्होंने जनता से रेडियो पर नियमित रू-ब-रू होने का वादा किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।