Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी कैबिनेट का विस्तार 8 को, महबूबा बन सकती हैं मंत्री !

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Fri, 03 Apr 2015 08:35 AM (IST)

    केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार जल्द हो सकता है। 9 अप्रैल को मोदी विदेश यात्रा पर जा रहे हैं, इसलिए संभव है कि 8 अप्रैल को मंत्रिमंडल का विस्तार हो। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला को कैबिनेट से बाहर किया

    नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार जल्द हो सकता है। 9 अप्रैल को मोदी विदेश यात्रा पर जा रहे हैं, इसलिए संभव है कि 8 अप्रैल को मंत्रिमंडल का विस्तार हो। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला को कैबिनेट से बाहर किया जा सकता है जबकि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी महबूबा मुफ्ती को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीद जताई जा रही है कि मोदी सरकार के मंत्रिमंडल के इस विस्तार में पीडीपी और शिवसेना के कई नेता कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं। जबकि कई केंद्रीय मंत्रियों को उनके पद से हाथ धोना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कैबिनेट मे कई मंत्री ऐसे हैं जिनकी कार्यप्रणाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिलकुल भी रास नहीं आ रही है। मोदी ऐसे मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाकर अपने कैबिनेट में कई नए चेहरों को शामिल कर सकते हैं।

    मालूम हो कि मोदी सरकार संसद के आगामी सत्र में राज्यसभा में भूमि अधिग्रहण बिल पेश करने की तैयारी कर रहे है। ऐसे में सरकार के लिए काफी अहम माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि बेंगलूर में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 3 अप्रैल से दो दिन की बैठक शुरू होगी, जिसमें इस विस्तार पर चर्चा होने की पूरी उम्मीद है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद मोदी कभी भी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं।

    पढ़ेंः भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ सड़क पर उतरेंगी ममता

    पढ़ेंः कोर्ट ने दिया गिरिराज के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश