Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मौका परस्त हैं शरद पवार, हालत पतली देख चुनाव लड़ने से किया इन्कार'

    By Edited By:
    Updated: Mon, 21 Apr 2014 03:41 PM (IST)

    भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह मौका परस्त हैं। बिलासपुर की एक चुन ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह मौका परस्त हैं। बिलासपुर की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पवार ने एनसीपी और कांग्रेस की हालत पतली देखते हुए उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने पवार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह पराजय का मुंह नहीं देखना चाहते थे इसलिए ही समझदारी दिखाते हुए चुनाव से हट गए। भाजपा के पीएम उम्मीदवार ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस और उनके सहयोगियों की हालत पूरी तरह से खराब है, हालात यहां तक हैं कि कांग्रेस के नेता चुनाव न लड़ने के लिए बहाना बनाकर इससे मुंह मोड़ रहे हैं।

    उन्होंने एक बार फिर से इस चुनाव में भाजपा को रिकार्ड बहुमत प्राप्त होने की बात दोहराई है। चिर-परिचित अंदाज में उनके निशाने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी रहे।

    पढ़ें: पीएम के रूप में स्वीकार नहीं मोदी: पवार

    24 को भद्रकाल में ही करेंगे मोदी नामांकन