Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईएसए के अंतरिम सचिवालय का उद्घाटन करेंगे मोदी और ओलांद

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jan 2016 08:10 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद ‘इंटरनेशनल सोलर अलायंस’ :आईएसए: के अंतरिम सचिवालय का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे। दोनों नेताओं ने पेरिस में जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन के दौरान आईएसए की शुरूआत की थी।

    Hero Image

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ‘इंटरनेशनल सोलर अलायंस’ :आईएसए: के अंतरिम सचिवालय का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे। दोनों नेताओं ने पेरिस में जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन के दौरान आईएसए की शुरूआत की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-फ्रांस संबंधों को नई उड़ान, स्मार्ट शहर समेत 16 समझौतों पर दस्तखत

    ओलांद आईएसए के मुख्यालय की बुनियाद रखेंगे। आईएसए का लक्ष्य सौर संसाधन समृद्ध देशों में सौर उर्जा का उपयोग बढ़ाना और इसे बढ़ावा देना है।

    इस कार्यक्रम का आयोजन गुणगांव स्थित ‘राष्ट्रीय सौर उर्जा संस्थान’ :एनआईएसई: में होगा। आईएसए प्रधानमंत्री मोदी की पहल है। यह 121 सौर संसाधन समृद्ध देशों का समूह है। बीते 30 नवंबर को पेरिस जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन से इतर मोदी और ओलांद ने इसकी शुरूआत की थी।

    भारत ने एनआईएसई के परिसर में आईएसए की मेजबानी का प्रस्ताव दिया था और इसके लिए पांच एकड़ भूमि की भी पेशकश की थी। एनआईएसई के सूर्या भवन के तीन तलों में अंतरिम सचिवालय शुरू होगा।

    आईएसए का कॉर्पस फंड बनाने के लिए भारत ने 100 करोड़ रूपये की पेशकश की है और इसके अलावा उसने एनआईएसई में आईएसए सदस्य देशों के लिए प्रशिक्षण संबंधी सहयोग की पेशकश की है। आईएसए की अंतरराष्ट्रीय संचालन समिति पहले ही दो बार बैठक कर चुकी है और आईएसए के लिए केंद्रीकृत रूपरेखा के विकास को चिन्हित कर लिया है।

    पढ़ेंः फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद पहुंचे चंडीगढ़, पीएम मोदी ने ट्वीट कर किया स्वागत