'अच्छे दिन' का मजाक उड़ाने पर सब्जी वाले का फोड़ा सिर
'अच्छे दिन' नारे पर तंज कसने पर नाराज एक युवक ने पत्थर से सब्जीवाले का सिर फोड़ दिया।
उस्मानाबाद, प्रेट्र। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में एक सब्जी बेचने वाले को 'अच्छे दिन' नारे पर तंज कसना भारी पड़ गया। इससे नाराज एक युवक ने उस पर हमला कर दिया और पत्थर से उसका सिर फोड़ दिया।
गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह नारा दिया था। यह घटना सोमवार को उस समय हुई जब सब्जी विक्रेता शिवाजी नारायणकर जोर-जोर से चिल्लाकर कह रहा था कि अच्छे दिन आ गए हैं। आलू का भाव गिरकर दस रुपये किलो हो गया है।
यह भी पढ़ें- डांस टीचर के साथ खुदकशी का प्रयास, 11वीं की छात्रा ने दर्ज कराए बयान
इससे काशीनाथ देशमुख नामक युवक गुस्से में आ गया और उसने पत्थर से शिवाजी पर हमला कर दिया। इसमें उसका सिर फूट गया और खून बहने लगा। मामला आनंद नगर पुलिस स्टेशन में आइपीसी की धारा 324 (घातक हथियार से चोट पहुंचाना) के तहत दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।