Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अच्छे दिन' का मजाक उड़ाने पर सब्जी वाले का फोड़ा सिर

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Tue, 07 Feb 2017 07:33 PM (IST)

    'अच्छे दिन' नारे पर तंज कसने पर नाराज एक युवक ने पत्थर से सब्जीवाले का सिर फोड़ दिया।

    'अच्छे दिन' का मजाक उड़ाने पर सब्जी वाले का फोड़ा सिर

    उस्मानाबाद, प्रेट्र। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में एक सब्जी बेचने वाले को 'अच्छे दिन' नारे पर तंज कसना भारी पड़ गया। इससे नाराज एक युवक ने उस पर हमला कर दिया और पत्थर से उसका सिर फोड़ दिया।

    गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह नारा दिया था। यह घटना सोमवार को उस समय हुई जब सब्जी विक्रेता शिवाजी नारायणकर जोर-जोर से चिल्लाकर कह रहा था कि अच्छे दिन आ गए हैं। आलू का भाव गिरकर दस रुपये किलो हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- डांस टीचर के साथ खुदकशी का प्रयास, 11वीं की छात्रा ने दर्ज कराए बयान

    इससे काशीनाथ देशमुख नामक युवक गुस्से में आ गया और उसने पत्थर से शिवाजी पर हमला कर दिया। इसमें उसका सिर फूट गया और खून बहने लगा। मामला आनंद नगर पुलिस स्टेशन में आइपीसी की धारा 324 (घातक हथियार से चोट पहुंचाना) के तहत दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें- बेटे की तबीयत खराब बता चाची को ले गया भतीजा, किया दुष्कर्म