Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता मुंडे को मिला राज ठाकरे का समर्थन

    By Edited By:
    Updated: Wed, 16 Apr 2014 02:54 AM (IST)

    मुंबई। अप्रत्याशित घटनाक्रम के तहत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मंगलवार को भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे का खुलेआम समर्थन कर दिया। मुंडे महाराष्ट्र की बीड लोकसभा सीट से फिर चुनाव मैदान में हैं। महाराष्ट्र की 1

    मुंबई। अप्रत्याशित घटनाक्रम के तहत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मंगलवार को भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे का खुलेआम समर्थन कर दिया। मुंडे महाराष्ट्र की बीड लोकसभा सीट से फिर चुनाव मैदान में हैं।

    महाराष्ट्र की 19 लोकसभा सीटों पर मंगलवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद राज ने कहा, मैं बीड निर्वाचन क्षेत्र से मुंडे को मनसे के समर्थन का एलान करता हूं। मनसे के सभी कार्यकर्ता सक्रिय होकर मुंडे की जीत सुनिश्चित करें। 17 अप्रैल को जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें मराठवाडा क्षेत्र में मुंडे का गढ़ माना जाने वाला बीड भी शामिल है। महाराष्ट्र में भाजपा के इस सबसे बड़े नेता को उन्हीं के गढ़ में पटखनी देने के लिए शरद पवार की राकांपा पूरा जोर लगा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज ठाकरे का यह निर्णय प्रदेश भाजपा में मुंडे और नितिन गडकरी के बीच कथित अनबन के चलते और महत्वपूर्ण हो जाता है। हाल में मुंडे ने राज से मुलाकात भी की थी। कहा जा रहा था कि इस बैठक में मुंडे ने राज से लोकसभा चुनाव न लड़ने का आग्रह किया ताकि विपक्ष के वोटों के विभाजन को रोका जा सके। राज ने हालांकि उनकी बात नहीं मानते हुए महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 10 पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।

    पढ़ें : राजनाथ का मनसे को संदेश, शिवसेना से अटूट गठबंधन

    comedy show banner