Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हज को अतिरिक्त आवासीय बुकिंग जरूरी

    By Edited By:
    Updated: Sun, 01 Apr 2012 09:21 PM (IST)

    भारत से हज के लिए सऊदी अरबिया की यात्रा करने वाले हाजियों के लिए अतिरिक्त आवासीय सुविधा की बुकिंग जरूरी है।

    कोलकाता। भारत से हज के लिए सऊदी अरबिया की यात्रा करने वाले हाजियों के लिए अतिरिक्त आवासीय सुविधा की बुकिंग जरूरी है।

    केंद्रीय मंत्री व जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डा. फारुख अब्दुल्ला ने इस बारे में सुझाव देते हुए कहा कि केन्द्रीय हज कमेटी को सिर्फ उतने ही हाजियों की बुकिंग नहीं करानी चाहिए जितनी यात्रा कर रहे हैं, उससे अधिक के लिए ही आवासीय व्यवस्था की जानी चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि निर्धारित संख्या से अधिक हाजियों को आवासीय सुविधा मिलने में समय लग जाता है। अब्दुल्ला ने रविवार हज सेमिनार में यह सुझाव दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अपने साथ मौजूद केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री सुल्तान अहमद को पासपोर्ट से जुड़े सभी मसलों को देखने और इसका हल करने की अपील की।

    महानगर के दौरे पर रहे अब्दुल्ला आज रिपन स्ट्रीट स्थित मुस्लिम अनाथाश्रम भी गए और वहां रहने वाले यतीम बच्चों का हालचाल लिया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर