Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लश्करी के जनाजे में पांच आतंकियों ने गोलियां चलाकर दी सलामी

    लश्करी का शव पुलिस ने कानूनी आतंकी के जनाजे में शामिल होने के लिए शनिवार से ही विभिन्न इलाकों से लोग उसके घर में जमा हो रहे थे।

    By Manish NegiEdited By: Updated: Sun, 02 Jul 2017 10:37 PM (IST)
    लश्करी के जनाजे में पांच आतंकियों ने गोलियां चलाकर दी सलामी

    श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। सुरक्षाबलों के हाथों शनिवार को मारे गए दुर्दात आतंकी बशीर अहमद वानी उर्फ बशीर लश्करी को सोफशाली, अनंतनाग स्थित उसके पैतृक गांव में रविवार को दफना दिया गया। उसके जनाजे में पांच आतंकियों ने गोलियां चलाकर उसे सलामी भी दी। इस दौरान राष्ट्रविरोधी नारे भी लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 लाख का इनामी बशीर लश्करी दियालगाम के टेंगवारी गांव में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। उसके साथ एक पाकिस्तानी आतंकी अबु माज भी मारा गया था। लश्करी का शव पुलिस ने कानूनी आतंकी के जनाजे में शामिल होने के लिए शनिवार से ही विभिन्न इलाकों से लोग उसके घर में जमा हो रहे थे।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लश्करी के जनाजे में मौजूद सैकड़ों लोगों की भीड़ में पांच आतंकी भी थे। इस दौरान वहां लोगों ने कश्मीर की आजादी और लश्कर आई-लश्कर आई के नारे भी खूब लगाए। जनाजे में शामिल आतंकियों ने हवा में गोलियां चलाते हुए लश्करी को सलामी दी और जनाजा संपन्न होने तक वहीं रहे। इसके बाद वह नारेबाजी कर रही भीड़ में कहीं गुम हो गए।

    यह भी पढ़ें: अच्छाबल हमले का मास्टरमाईंड लश्करी साथी संग ढेर, पुलिस ने सभी बंधकों को मुक्त कराया