Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाक वार्ता को नाकाम बनाने का प्रयास: उमर अब्दुल्ला

    By Edited By:
    Updated: Fri, 27 Sep 2013 01:39 AM (IST)

    आतंकी हमलों को कायरतापूर्ण कार्रवाई करार देते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह घटना भारत-पाकिस्तान वार्ता को नाकाम बनाने के ...और पढ़ें

    Hero Image

    जम्मू, जागरण ब्यूरो। आतंकी हमलों को कायरतापूर्ण कार्रवाई करार देते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह घटना भारत-पाकिस्तान वार्ता को नाकाम बनाने के लिए अंजाम दी गई है। ऐसी घटनाओं से भारत-पाक संबंधों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने हमलों में शहीद हुए सेना के जवानों और पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: जम्मू में आतंकी हमले, लेफ्टिनेंट कर्नल समेत दस की मौत

    पत्रकार वार्ता में उमर ने कहा कि इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी जब भारत-पाक संबंधों के हवाले से दोनों देश एक दूसरे से रूबरू होने लगे तब भी अमन के दुश्मनों ने ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया और शायद भविष्य में भी ऐसी घटनाओं की संभावना है। हम ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने हमले में शहीद हुए सुरक्षाबलों के परिजनों से सांत्वना जताते हुए कहा कि पूरा राज्य उनके दुख में बराबर का शरीक है।

    विरोध में आज जम्मू बंद

    जम्मू। हीरानगर पुलिस स्टेशन और सांबा में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले के विरोध में भाजपा और हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने 27 सितंबर को बंद का आह्वान किया है। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जम्मू व ट्रांसपोर्ट संगठनों ने भी इस बंद का समर्थन किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि संप्रग सरकार की कमजोर नीतियों के चलते भारतीय सीमा पर चारों ओर से प्रहार हो रहे हैं। सरकार को यह स्पष्ट संदेश जाना चाहिए कि जनता अब उसकी आतंकवाद के प्रति नरम नीतियों को बर्दाश्त नहीं करेगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर