आतंकी हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में आतंकियों ने एक पुलिस दल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक अब्दुल गनी मीर ने बताया कि हमले में एक हेड कांस्टेबल, एक कांस्टेबल और दो विशेष पुलिस अधिकारी शामिल हैं। अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में आतंकियों ने एक पुलिस दल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक अब्दुल गनी मीर ने बताया कि हमले में एक हेड कांस्टेबल, एक कांस्टेबल और दो विशेष पुलिस अधिकारी शामिल हैं। अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
उन्होंने बताया कि चारों पुलिसकर्मी लूट की एक शिकायत पर कार्यवाई के सिलसिले में जा रहे थे, तभी रास्ते में उनपर हमला हुआ। जिस नंबर से इस शिकायत की कॉल आई थी, पुलिस ने उसे भी ट्रैस कर लिया है। पुलिस का मानना है कि पहले यह झूठी कॉल कर पुलिसकर्मियों को बुलाया गया, फिर रास्ते में उन पर हमला कर दिया गया। आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरा इलाका सील कर दिया गया है।
शहीद पुलिसकर्मियों की पहचान हेड कांस्टेबल अब्दुल रहमान, कांस्टेबल मुदासिर अहमद और एसपीओ गुलशन और मुदासिर अहमद पारे के रूप में हुई है। हमले के बाद आतंकी भागने में सफल रहे। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में कश्मीर में पुलिस पर आतंकी हमले की घटनाओं में इजाफा हुआ है। बीते दो मार्च को कुपवाड़ा जिले में भी आतंकियों ने दो पुलिस वालों की गोली मार कर हत्या की थी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।