Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश और तेज हवाओं से सुकून, उत्तरी व पूर्वी राज्यों में लुढ़का पारा

    बारिश और तेज हवाओं से सोमवार को उत्तरी और पूर्वी राज्यों में तापमान में गिरावट आई है।

    By Sachin MishraEdited By: Updated: Tue, 31 May 2016 08:50 AM (IST)

    जेएनएन, नई दिल्ली। बारिश और तेज हवाओं ने उत्तरी और पूर्वी राज्यों में सुकून बख्शा है। राजधानी दिल्ली में रविवार रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सोमवार दिनभर जारी रहा। नतीजतन धूप थोड़ी देर के लिए ही खिली। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका जाहिर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में इस सीजन में मानसून से पहले की रिकॉर्ड बारिश हुई है। बारिश व तेज हवाओं के चलते सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य स्तर से आठ डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि नमी से भरी दक्षिण पूर्वी हवाओं, पश्चिमी विक्षोभ व हरियाणा के आसपास बने चक्रवाती दबाव के क्षेत्र के चलते दिल्ली में बारिश हुई। मंगलवार को हल्की बारिश के बीच तापमान में इजाफे की संभावना है। जून की शुरुआत गर्मी के साथ होगी।

    उत्तर प्रदेश में दो दिनों की छिटपुट बारिश के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट आई है। लालगंज, शाहगंज, सुलतानपुर और बिसौली में 4-4 सेमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि मेरठ, रामपुर और शाहजहांपुर में 2-2 सेमी बारिश हुई है। 41 डिग्री सेल्सियस के साथ झांसी प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म रहा। पंजाब और हरियाणा में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के इर्द-गिर्द रहा। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में चंपावत, अल्मोड़ा, नैनीताल, टिहरी और पौड़ी में भारी बारिश की संभावना है। चारधाम यात्रा के दौरान विशेष एहतियात का सुझाव दिया गया है। बीते शनिवार को उत्तरकाशी में कई जगहों पर बादल फटने के कारण छह लोगों की मौत हो गई थी और बड़ी संख्या में घर धराशायी हो गए थे।

    दूसरी ओर तटीय राज्य ओडिशा में 48 घंटे से बारिश के बावजूद लोगों को भारी उमस झेलनी पड़ रही है। वजह यह कि आर्द्रता का स्तर 95 फीसद तक पहुंच गया है। कोलकाता सहित पूरे पश्चिम बंगाल में मौसम खुशनुमा रहा।

    दिल्ली की 40 फ्लाइट डायवर्ट

    खराब मौसम के कारण रविवार रात आइजीआइ एयरपोर्ट पर करीब आठ घंटे तक विमानों का परिचालन प्रभावित रहा। आंधी-पानी के कारण उड़ानें बुरी तरह प्रभावित रहीं। दिल्ली आ रही 40 फ्लाइट को डायवर्ट कर दूसरी जगह भेजा गया। इससे यात्रियों की काफी परेशानी हुई। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई दुर्घटना नहीं हुई। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि रविवार रात आठ बजे से दिल्ली में आंधी और बारिश शुरू हो गई थी। हवा की गति तेज होने के कारण आइजीआइ एयरपोर्ट पर विमानों को उतारना खतरनाक हो सकता था।

    लिहाजा, दिल्ली आ रहे 40 विमानों को जयपुर, लखनऊ, उदयपुर, अहमदाबाद और मुंबई के लिए डायवर्ट किया गया। विदेश से आने वाले विमान ज्यादा प्रभावित रहे। कुछ घरेलू विमानों पर भी असर पड़ा। सोमवार तड़के 4 बजे तक एयरपोर्ट पर यही स्थिति बनी रही। इंडिगो एयरलाइंस के 13 और जेट के 10 विमानों के अलावा एयर इंडिया के विमानों को दूसरे एयरपोर्ट पर उतारा गया। गौरतलब है कि खराब मौसम के कारण रविवार रात कर्नाटक से दिल्ली आ रहे प्रधानमंत्री के विमान को डायवर्ट कर जयपुर में उतारा गया था। मौसम थोड़ा ठीक होने पर उनके विमान को वापस आइजीआइ एयरपोर्ट पर लाया गया था।

    संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें