महबूबा मुफ्ती ने भी की मोदी की तारीफ
जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन मुद्दे पर अपने पत्ते नहीं खोल रहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे की जमकर तारीफ की। कहा, पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री के प्रयासों के बाद ही पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की जांच बिठाई है।

जेएनएन, जम्मू । जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन मुद्दे पर अपने पत्ते नहीं खोल रहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे की जमकर तारीफ की। कहा, पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री के प्रयासों के बाद ही पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की जांच बिठाई है।
कोई भी जंग नहीं चाहता और न ही बंदूक किसी मसले का हल है। भाजपा के साथ सरकार बनाने के संकेत देने के अगले दिन शनिवार को महबूबा ने दोहराया कि केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर तक अपनी पहुंच बनाकर विश्र्वास बहाली के कदम उठाने चाहिए। राज्य के लोगों को यह महसूस नहीं होना चाहिए कि उनके सम्मान को कम करके आंका जा रहा है।
महबूबा ने कहा कि उनके पिता मुफ्ती मुहम्मद सईद ने कुर्सी की खातिर नहीं बल्कि रियासत की आवाम की खिदमत के लिए पीडीपी बनाई थी। महबूबा राज्य में अमन बहाली के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लेना भी ही नहीं भूलीं। उन्होंने कहा कि उनके व दिवंगत मुफ्ती की पहल से सीमा पर सीजफायर हुआ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।