Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महबूबा मुफ्ती ने भी की मोदी की तारीफ

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 05 Mar 2016 10:31 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन मुद्दे पर अपने पत्ते नहीं खोल रहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे की जमकर तारीफ की। कहा, पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री के प्रयासों के बाद ही पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की जांच बिठाई है।

    Hero Image

    जेएनएन, जम्मू । जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन मुद्दे पर अपने पत्ते नहीं खोल रहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे की जमकर तारीफ की। कहा, पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री के प्रयासों के बाद ही पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की जांच बिठाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई भी जंग नहीं चाहता और न ही बंदूक किसी मसले का हल है। भाजपा के साथ सरकार बनाने के संकेत देने के अगले दिन शनिवार को महबूबा ने दोहराया कि केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर तक अपनी पहुंच बनाकर विश्र्वास बहाली के कदम उठाने चाहिए। राज्य के लोगों को यह महसूस नहीं होना चाहिए कि उनके सम्मान को कम करके आंका जा रहा है।

    महबूबा ने कहा कि उनके पिता मुफ्ती मुहम्मद सईद ने कुर्सी की खातिर नहीं बल्कि रियासत की आवाम की खिदमत के लिए पीडीपी बनाई थी। महबूबा राज्य में अमन बहाली के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लेना भी ही नहीं भूलीं। उन्होंने कहा कि उनके व दिवंगत मुफ्ती की पहल से सीमा पर सीजफायर हुआ।

    पढ़ेंः जारी रहेगा गठबंधन, जम्मू-कश्मीर में जल्द बनेगी सरकार