Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेदांता अस्पताल की एयर एंबुलेंस बैंकाक के पास क्रैश, पायलट की मौत

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 07 Mar 2017 07:34 AM (IST)

    आग लगने के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार रात ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी।

    मेदांता अस्पताल की एयर एंबुलेंस बैंकाक के पास क्रैश, पायलट की मौत

    नई दिल्ली, प्रेट्र। मेदांता अस्पताल की एक एयर एंबुलेंस सोमवार को बैंकाक के पास क्रैश (दुर्घटनाग्रस्त) हो गई। इस हादसे में एयर एंबुलेंस के पायलट की मौत हो गई, जबकि चार क्रू मेंबर घायल हैं। घायलों को सेना के हेलीकॉप्टरों से बैंकाक अस्पताल ले जाया गया। आग लगने के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार रात ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुषमा ने सिलसिलेवार कई ट्वीट में कहा, 'मेदांता अस्पताल की एयर एंबुलेंस में पांच लोग सवार थे। इसमें आग लग गई, जिस कारण बैंकाक के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बैंकाक स्थित हमारे मिशन ने सूचना दी है कि एयर एंबुलेंस के पायलट अरुणाक्ष नंदी की मौत हो गई है।

    डॉ शैलेंद्र और डॉ कोमल आइसीयू में भर्ती हैं। दो अन्य लोग मामूली रूप से घायल हैं।'

    विदेश मंत्री ने पीडि़त परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए कहा, घायलों की हर तरह से मदद की जा रही है।

    अमेरिका में भारतीयों पर हमले से चिंतित ममता ने लिखा सुषमा को पत्र