Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत दौरे में करीब 20 समझौतों पर लगेगी मुहर

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 07 Apr 2017 09:40 AM (IST)

    श्रीप्रिया रंगनाथन ने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत दौरे में दोनों देशों के बीच करीब नए बीस समझौते होने की उम्मीद है।

    प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत दौरे में करीब 20 समझौतों पर लगेगी मुहर

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। भारत व बांग्लादेश के बीच अभी तीस्ता जल बंटवारा समझौता तो नहीं होगा लेकिन पीएम शेख हसीना की चार दिवसीय यात्रा के दौरान अन्य 20 समझौते होने की तैयारी है। इसमें दो समझौते रक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा क्षेत्र से संबंधित एक समझौता अगले पांच वर्षो का एजेंडा तय करने से जुड़ा हुआ होगा जबकि दूसरा समझौता बांग्लादेश को हथियार खरीदने के लिए कम दर पर कर्ज उपलब्ध कराने से जुड़ा होगा। संभवत: भारत ढाका को 50 करोड़ डॉलर का कर्ज अभी मुहैया कराएगा जिसे आगे बढ़ाया भी जा सकता है। इस कर्ज की राशि का इस्तेमाल ढाका भारत से हथियार खरीदने के लिए करेगा।

    विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव श्रीप्रिया रंगनाथन ने बताया कि दोबारा पदभार संभालने के बाद पीएम शेख हसीना की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच शनिवार को द्विपक्षीय वार्ता होगी। रक्षा क्षेत्र वाला समझौता बेहद अहम होगा। इस तरह का समझौता भारत ने बहुत कम देशों के साथ किया है। लेकिन इसके साथ ही ऊर्जा क्षेत्र में होने वाला सहयोग समझौता भी काफी अहम होगा।

    इसमें बांग्लादेश को डीजल आपूर्ति का समझौता भी शामिल है। साथ ही दोनों देशों के बीच यात्री बस और ट्रेन चलाने की सुविधा का भी शुभारंभ किया जाएगा। कोलकाता और खुलना के बीच ट्रेन की ट्रायल सेवा शुरु की जाएगी। पूरी सेवा जुलाई, 2017 से शुरु होगी।

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की दावत में शिरकत करेंगी ममता बनर्जी

    यह भी पढ़ें: सुमित्रा महाजन ने की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से मुलाकात