नोटबंदी पर घमासान, बुआ और बबुआ की लड़ाई हुई तेज
बसपा नेता ने शनिवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बबुआ कहते हुए चुटकी ली।
नई दिल्ली, (जागरण ब्यूरो)। नोट बंदी को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। मायावती ने कहा कि भाजपा को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस या समाजवादी पार्टी से नहीं बल्कि बहुजन समाज पार्टी से खतरा है।
बसपा नेता ने शनिवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बबुआ कहते हुए चुटकी ली। मायावती ने कहा कि सपा नेता अखिलेश यादव 'बीबीसी टू' यानी बबुआ ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन हैं। इससे राज्य में बुआ और बबुआ के बीच की लड़ाई के और तेज होने की संभावना है।
नोट बंदी को लेकर विपक्षी दलों के बीच केंद्र सरकार पर हल्ला बोलने की होड़ लग गई है। मायावती ने उसी क्रम में शनिवार को मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि यह फैसला उत्तर प्रदेश में उसे आजीवन वनवास में भेज देगा। भाजपा ने अपना काला धन ठिकाने लगाने के बाद यह फैसला किया है।
भाजपा की कथित तौर पर बिगड़ने वाली चुनावी सेहत पर उन्होंने चिंता जताई। मायावती ने एक सवाल के जवाब में खुद की पार्टी यानी बसपा को सबसे साफ पाक करार दिया। बकौल मायावती, 'पूरी इंडिया की सभी पार्टियों में केवल बसपा ऐसी है, जिसके पास कोई काला धन नहीं है।' वह अपने कार्यकर्ताओं व नेताओं से चंदा लेकर पार्टी चलाती हैं।
मायावती ने कहा कि भाजपा को उत्तर प्रदेश में हार का डर सता रहा है। इसलिए जनता का ध्यान बंटाने के लिए नोट बंदी जैसा फैसला ले लिया है। उत्तर प्रदेश में सपा पर भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में सपा के रहते कानून व्यवस्था नहीं सुधर सकती है।
प्रधानमंत्री मोदी के आंसू बहाने पर भी चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा मोदी का बार-बार इमोशनल होना, आंसू बहाना, यह पब्लिक को ब्लैकमेल करना नहीं हुआ तो क्या हुआ? मायावती ने कहा कि कांग्रेस तो आक्सीजन पर चल रही है। बसपा तो नोट बंदी का विरोध राजनीतिक कारणों से नहीं बल्कि देश हित में कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।