Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सईद के बयान से नाराज मायावती बोलीं-नहीं चल पाएगी भाजपा-पीडीपी सरकार

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Mon, 02 Mar 2015 02:38 PM (IST)

    बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने आज कहा कि 'भाजपा और पीडीपी की विचार और नीतियां अलग हैं। सरकार गठन के बाद दोनों दलों ने अलग-अलग नजरिए पेश किए हैं। मेरे विचार में गठबंधन की यह सरकार ज्‍यादा नहीं चल पाएगी।''

    नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद द्वारा राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पाकिस्तान, चरमपंथियों और अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस का आभार जताए जाने का कड़ा राजनीतिक विरोध हो रहा है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने आज कहा कि राज्य में शांतिपूर्वक चुनाव का श्रेय चुनाव आयोग को जाना चाहिए, क्योंकि आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त ने वहां सफलतापूर्वक शांति से मतदान कराने में अहम भूमिका अदा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में मायावती ने कहा, कल ही जम्मू-कश्मीर के सीएम के रूप में शपथ लेने वाले सईद द्वारा राज्य में सफल चुनाव होने का क्रेडिट किसी और को दिया जाना सही नहीं है। साथ ही उन्होंने इस सीमावर्ती राज्य में भाजपा-पीडीपी गठबंधन की सरकार के लंबे समय तक बने रहने पर भी संदेह जताते हुए कहा कि ''भाजपा और पीडीपी की विचार और नीतियां अलग हैं। सरकार गठन के बाद दोनों दलों ने अलग-अलग नजरिए पेश किए हैं। मेरे विचार में गठबंधन की यह सरकार ज्यादा नहीं चल पाएगी।'' दरअसल, इस मुद्दे पर आज लोकसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वक्तव्य की मांग की।

    पढे़ं: राजनाथ बोले, मुफ्ती के बयान से इत्तेफाक नहीं रखती एनडीए और भाजपा

    पढे़ं: सीएम बनते ही बदले मुफ्ती के सुर, की पाकिस्तान की तारीफ