अपने मजे के लिए सरकार चला रही सपा: मायावती
लखनऊ [जागरण ब्यूरो]। बसपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक बार फिर सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सपा केवल अपने मजे के लिए सरकार चला ...और पढ़ें

लखनऊ [जागरण ब्यूरो]। बसपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक बार फिर सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सपा केवल अपने मजे के लिए सरकार चला रही है।आम जन के हित से दूर इस पार्टी को जनता जरूर सजा देगी। लोकसभा चुनाव के कभी भी होने की संभावना जताते हुए बसपा प्रमुख ने पार्टी पदाधिकारियों को हर समय पूरी तैयारी से रहने ही हिदायत दी है।
बसपा के प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को पार्टी पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों, लोकसभा प्रत्याशियों की बैठक में मायावती ने कहा कि प्रदेश में सभी वर्ग के लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर है और विकास के कार्य ठप है।
केंद्र की यूपीए सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए मायावती ने कहा कि भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी से देश की जनता दुखी है। देश की राजनीतिक स्थिति लगातार अनिश्चितता की ओर बढ़ रही है जिससे लोकसभा चुनाव समय से पहले कभी भी संभव हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए हर स्तर पर पूरी तैयारी से रहने का आह्वान करते हुए कहा कि पहले से बेहतर नतीजा लाने के लिए कोई कसर न छोड़ी जाए ताकि देश की राजनीति को देश व जनहित की ओर मोड़ा जा सके। मायावती ने पार्टी के सांसदों व लोकसभा प्रत्याशियों को ज्यादा से ज्यादा समय क्षेत्र में ही देने के निर्देश देते हुए कहा वे अपने समाज के साथ ही अन्य समाज के लोगों को भी पार्टी से जोड़ें। विधायकों को भी निर्देश दिया कि वे लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं के निदान के प्रयास करें।
अप्रैल में ही गठित हो जाएं बूथ कमेटियां
बैठक में बसपा प्रमुख ने पार्टी संगठन की तैयारी व जनाधार बढ़ाने के कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अप्रैल अंत तक एक बार और गहन समीक्षा करने सभी बूथ कमेटियों का गठन सुनिश्चित किया जाए। संगठन के अब तक के कार्य प्रगति से संतुष्ट मायावती ने बैठक में संबंधित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की पीठ भी थपथपाई। बसपा प्रमुख ने सांसदों द्वारा संसद में व विधायकों द्वारा दोनों सदनों में जनहित व विकास के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने व हर स्तर पर जुझारू संघर्ष की भी सराहना की।
------------------
सर्वसमाज में जनाधार बढ़ाने को विशेष अभियान पहली से
बसपा प्रमुख ने सर्वसमाज में पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए पहली मई से विशेष अभियान चलाकर भाईचारा कमेटियों को गठित करने के निर्देश दिए। ब्राह्मण समाज को पार्टी से जोड़ने का कार्य जहां पहले की तरह बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद सतीश चंद्र मिश्र देखेंगे वहीं मुसलिम समाज का दायित्व नसीमुद्दीन सिद्दीकी को जबकि मौर्य, शाक्य, सैनी आदि अन्य पिछड़े वर्ग के समाज को पार्टी में जोड़ने की जिम्मेदारी स्वामी प्रसाद मौर्य को सौंपी गई है।
जहां कहीं पिछड़े वर्ग की आबादी दस हजार से ज्यादा होगी वहां पर संबंधित भाईचारा कमेटी गठित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। मायावती ने कहा कि भाईचारा कमेटियों की बैठक बंद जगह पर ही की जाए। उन्होंने कहा कि अब सेक्टर स्तर पर कैडर कैंप लगाए जाएं
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।