Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी नहीं जानते इतिहास : मायावती

    By Edited By:
    Updated: Tue, 15 Apr 2014 01:47 AM (IST)

    भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोलते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि उन्हें इतिहास की जानकारी नहीं है। मोदी को झूठ व छल-कपट की राजनीति करने वाला कमाल का नेता बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे आदमी को अगर देश का प्रधानमंत्री बना दिया गया तो देश कहां जाएगा यह सोचने की बात है।

    लखनऊ [जागरण ब्यूरो]। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोलते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि उन्हें इतिहास की जानकारी नहीं है। मोदी को झूठ व छल-कपट की राजनीति करने वाला कमाल का नेता बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे आदमी को अगर देश का प्रधानमंत्री बना दिया गया तो देश कहां जाएगा यह सोचने की बात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंध्र प्रदेश के चुनावी दौरे पर निकलने से पहले बसपा प्रमुख ने माल एवेन्यू स्थित अपने आवास पर जल्दबाजी में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि नरेंद्र मोदी को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। सोमवार को लखीमपुर की जनसभा में मोदी द्वारा अंबेडकर को भारत रत्न दिए जाने में भाजपा की भूमिका बताए जाने पर मायावती ने कहा कि उनको इतिहास का भी सही ज्ञान नहीं है। कहा कि बाबा साहब को भारत रत्न व संसद में उनके चित्र को लगाए जाने में मोदी द्वारा भाजपा के योगदान की बात कहना गलत है। 1990 में वीपी सिंह की सरकार में बाबा साहब को भारतरत्न दिया गया जिसका बसपा ने समर्थन किया था। कांग्रेस के साथ ही भाजपा ने तो अंबेडकर का अपमान किया था। मोदी की बातों से दलित गुमराह होने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बसपा ने मंडल कमीशन लागू करने में भी अहम भूमिका अदा की थी।

    अब पारेख ने उठाए पीएम पर सवाल