Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलायम और मायावती ने बांटा समाज : पासवान

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 18 Nov 2014 07:46 PM (IST)

    केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान ने मंगलवार को जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ। केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान ने मंगलवार को जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की, वहीं सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव व बसपा अध्यक्ष मायावती पर करारा प्रहार किया। कहा, इन दोनों नेताओं ने समाज को बांटने का काम किया है। मायावती ने दलितों के बीच दीवार खड़ी की जबकि मुसलमानों का मसीहा बनने वाले मुलायम ने भी कभी उनका भला नहीं किया। उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनआरआई बताने पर भी चुटकी ली और उन्हें एक्सपायर्ड मेडिसन बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम विलास मंगलवार को राजधानी के लक्ष्मण मेला मैदान में आयोजित लोजपा के प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मायावती मतलब के हिसाब से नारे गढ़ती हैं, लेकिन उनकी पोल खुल चुकी है। लोकसभा में अब उनका नाम लेने वाला भी कोई नहीं बचा है। उन्होंने सवाल किया कि ढाई साल से उप्र में सपा की सरकार है लेकिन मुसलमानों को 20 प्रतिशत आरक्षण के उनके वायदे का क्या हुआ। उप्र में मुसलमानों की हालत दलितों से भी बदतर हो गयी है। मोदी की तारीफ के पुल बांधते हुए पासवान ने कहा कि अमरीका और आस्ट्रेलिया में मोदी की जनसभाओं में जितनी भीड़ होती है उतनी उप्र की सभाओं में मायावती और मुलायम नहीं जुटा पाते। उन्होंने कहा कि विचार का सम्बंध खून के सम्बंध से भी गाढ़ा होता है और लोजपा विचारों का सम्बंध बनाने की हिमायती है।

    इसके पूर्व बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए लोजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि उप्र के लोग महाराष्ट्र और मुंबई में अपमानित होते हैं। यह बात मायावती और अखिलेश को भले न चुभे लेकिन हमें चुभती है। उन्होंने पत्थरों के स्मारक की आलोचना करते हुए कहा कि अगर यह पैसा शिक्षा और रोजगार पर खर्च होता तो उप्र का विकास होता। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली बताते हुए उन्होंने कहा कि एम्स के मरीजों में 35 फीसद उप्र के लोग होते हैं। उन्होंने संगठन का विस्तार करने का आह्वान किया। सभा को दलित सेना के अध्यक्ष रामचंद्र पासवान, खालिक अहमद, काली पाण्डेय, चित्रा सिंह, आसिम खान समेत कई प्रमुख वक्ताओं ने संबोधित किया। संचालन प्रदेश अध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद पाल ने किया।

    पढ़ें : लालू ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- अब एनआरआई हो गए हैं मोदी

    सत्ता में आने के बाद कहां गए मोदी के अच्छे दिन: लालू