नक्सलियों ने हमले का किया था पूर्वाभ्यास
कांग्रेस के काफिले पर हमले को नक्सलियों की मिलिट्री कंपनी ने अंजाम दिया है। हमलावर दस्ते में दरभा डिवीजन ही नहीं, बल्कि झारखंड, ओडिशा के अलावा आंध्र प्रदेश के नक्सली शामिल थे। सूत्रों से खबर मिली है कि इसकी योजना साउथ रीजनल कमेटी के सेक्रेटरी गणेश उइके ने रची थी। इसमें आंध्र प्रदेश के स्पेशल कै
दंतेवाड़ा, [पिनाकी रंजन दास]। कांग्रेस के काफिले पर हमले को नक्सलियों की मिलिट्री कंपनी ने अंजाम दिया है। हमलावर दस्ते में दरभा डिवीजन ही नहीं, बल्कि झारखंड, ओडिशा के अलावा आंध्र प्रदेश के नक्सली शामिल थे।
सूत्रों से खबर मिली है कि इसकी योजना साउथ रीजनल कमेटी के सेक्रेटरी गणेश उइके ने रची थी। इसमें आंध्र प्रदेश के स्पेशल कैडर के सदस्यों की मदद भी ली गई थी। घटना के तीन दिन पहले स्पेशल कैडर के तीन सदस्य मलांगीर एरिया कमेटी के संपर्क में थे। प्लानिंग पूरी होने के बाद हमलावर दस्ते ने पूर्वाभ्यास भी किया था।
शनिवार को झीरम घाटी में एम्बुश का नेतृत्व क्षेत्र में सक्रिय मिलिट्री कंपनी के कमांडर देवा व दरभा एरिया कमेटी के कमांडर सुरेंद्र कर रहे थे। नक्सलियों ने एके 47, इन्सास, पिस्टल जैसे आधुनिक हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग के अलावा काफिले पर पेट्रोल बम दागने की कोशिश भी की थी। इन्हें सहयोग करने एम्बुश प्वाइंट के आस-पास बड़ी संख्या में लोकल स्क्वाड के सदस्य तैनात थे। घटना को अंजाम देने के बाद इनकी मदद से ही हमलावर नक्सली सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचे।
जांघ पर गमछा बांध करता रहा मुकाबला
जांघ पर गोली लगने से गंभीर एक जवान गमछा बांधकर नक्सलियों का मुकाबला करता रहा तो तीन जवान गोलियां खत्म होने की वजह से अपनी जान बचाने चट्टानों के बीच जाकर छिप गए, लेकिन मौत की साए की तरह पीछा कर रहे नक्सलियों ने तीनों जवानों को मौके पर गोलियों से भून डाला। अपनी एक जांघ पर गमछा बांधकर मुकाबला कर रहा जवान भी मौत से जंग जीत न सका।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।