Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोडो आंदोलन में फंसी कई ट्रेनें

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2016 03:01 AM (IST)

    संगठन की ओर से सुबह पांच से दोपहर बाद तीन बजे तक ट्रैक जाम कर रेल सेवा का बाधित रखा गया। आंदोलन के चलते पूर्व रेलवे की ट्रेनों समेत जोन से गुजरने वाली अन्य ट्रेनें फंसी रहीं।

    जागरण संवाददाता, कोलकाता : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रंगिया (असम) और अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल) डिवीजन के अंतर्गत कोकराझार, बासुगांव और उदलगुढ़ी रेलवे स्टेशन के पास बोडो आंदोलन के चलते पूर्व रेलवे की कई ट्रेनें फंस गई। सोमवार को ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन के आह्वान पर बंद बुलाया गया था। संगठन की ओर से सुबह पांच से दोपहर बाद तीन बजे तक ट्रैक जाम कर रेल सेवा का बाधित रखा गया। आंदोलन के चलते पूर्व रेलवे की ट्रेनों समेत जोन से गुजरने वाली अन्य ट्रेनें फंसी रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें हावड़ा-गुवाहाटी सरायघाट एक्सप्रेस, हावड़ा-डिब्रुगढ़ कामरूप एक्सप्रेस, यसवंतपुर-कामाख्या एसी एक्सप्रेस को न्यू जलपाईगुड़ी तो कोलकाता-गुवाहाटी गरीब रथ एक्सप्रेस को अलुआबाड़ी स्टेशन पर रोके रखा गया। इसके अलावा डिबु्रगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस को बरपेटा, डिबु्रगढ़-कोलकाता स्पेशल को कामाख्या, डिबु्रगढ़-चेन्नई (वाया आसनसोल) को गुवाहाटी तथा गुवाहाटी-बेंगलुरु एक्सप्रेस (वाया हावड़ा) को बोंगईगांव स्टेशन पर रोका गया। दोपहर तीन बजे आंदोलन समाप्त होने के बाद ही ट्रेनों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।