सपनों का भारत बनाने के लिए मोदी ने जनता से मांगे 50 दिन
500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने पर पीएम मोदी ने कहा है कि 30 दिसंबर के बाद यदि लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी तो वह सजा भगुतने के लिए तैयार हैं। फिलहाल ...और पढ़ें

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली । काले धन के खिलाफ मुहिम में पुराने बड़े नोटों को बंद करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भविष्य में कुछ और कड़े कदम उठाए जाने का संकेत दिया। रविवार को गोवा में मोपा हवाई अड्डे का शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि उनके दिमाग में कई योजनाएं हैं। जनता का साथ मिला, तो वह ऐसा भारत देंगे जैसा लोग चाहते हैं। इसके लिए हर नतीजा भुगतने को तैयार हैं।मोदी ने कहा, 'यह अंत नहीं है। मेरे दिमाग में भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए और भी योजनाएं हैं।
मेरे साथ सहयोग कीजिए। 50 दिन तक मेरी मदद कीजिए। हम बेनामी संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।' जनता से साथ देने की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि अगर आपको मेरी मंशा में खोट नजर आता है, तो मुझे सार्वजनिक रूप से फांसी पर चढ़ा दें। उन्होंने कहा कि अगर किसी को दिक्कत होती है, तो मुझे पीड़ा होती है। मैं उनकी समस्या को समझता हूं। लेकिन यह केवल 50 दिन के लिए है। विपक्षी दलों की तिलमिलाहट पर मोदी ने कहा, 'उन्होंने सोचा कि अगर वे मेरे बाल खींचेंगे तो मैं कुछ नहीं करूंगा। लेकिन आप मुझे जिंदा जला दें तो भी मैं डरने वाला नहीं।'
अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री कई बार भावुक हुए। उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि कुछ ताकतें मेरे खिलाफ हैं, जो मुझे जीने नहीं देना चाहतीं। वे मुझे बर्बाद कर सकती हैं। लेकिन मैं तैयार हूं। 2014 में लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मतदान किया था। मैं वही कर रहा हूं।' प्रधानमंत्री ने कहा कि यह 70 साल पुराना रोग है, जिसे मुझे 17 महीने में खत्म करना है। मुझे आजादी के बाद से चल रहे भ्रष्टाचार को उजागर करना है। इसके लिए अगर एक लाख नौजवानों की भर्ती करनी पड़ी तो वह भी करूंगा।'मोदी ने कहा कि कुछ भ्रष्ट लोगों को छोड़कर पूरी आबादी इस कदम को सफल बनाने के लिए काम कर रही है।
आठ नवंबर की रात करोड़ों लोग शांति से सोए। लेकिन कुछ लाख लोग नींद की गोली खाने वाले हैं। उनकी नींद उड़ गई है। कई सांसदों ने मुझसे कहा कि ज्वेलरी की खरीद के लिए पैन कार्ड को अनिवार्य न बनाया जाए। बैंक कर्मचारियों और युवाओं की प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा कि मैंने ईमानदार लोगों के समर्थन की उम्मीद के साथ यह मुहिम शुरू की थी। मुझे उनकी शक्ति पर पूरा भरोसा है। सभी कह रहे हैं कि समस्या हो रही है, लेकिन खुश हैं। क्योंकि इससे देश को फायदा होगा। नमक की कमी की अफवाह पर मोदी ने कहा, 'ऐसा वे लोग कर रहे हैं, जिनका काला धन बेकार हो रहा है।'
इस तरह साधा राहुल पर निशाना
मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2012, 2013 और 2014 में अखबार घोटाले की खबरों से भरे रहते थे। कहा जा रहा था कि कोयला खदान और 2जी जैसे मामलों में बड़े-बड़े गबन किए जा रहे हैं। लेकिन आठ तारीख के बाद उनकी हालत यह थी कि चार हजार के लिए उनको लाइन में खड़ा होना पड़ा। उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के दो दिन बाद राहुल गांधी ने एसबीआइ की संसद मार्ग शाखा में कतार में खड़े होकर चार हजार के पुराने नोट बदलवाए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।