Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तो पीओके में मारा है.. अगला सर्जिकल स्ट्राइक लाहौर में

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2016 10:05 PM (IST)

    मनोज कोलर स्थित रिजर्व बटालियन में है, जिनकी तैनाती आजकल जिला किन्नौर में है और उन्होंने शिकायत की प्रति अपने कमांडिंग आफिसर को भी भेजी है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। अपनी बुलंद आवाज में पाकिस्तान के खिलाफ मुखर होकर कविताएं पढ़ने वाले हिमाचल पुलिस के हवलदार मनोज ठाकुर को ज्यों-ज्यों पड़ोसी देश से धमकियां मिल रही हैं, उनके हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के आतंकी तत्वों के चेतावनी भरे संदेश पहाड़ी जवान को डरा नहीं रहे, बल्कि उनकी ताकत बन रहे हैं कि वह देश की जनता के भावों को सही अर्थो में सार्वजनिक मंच प्रदान कर रहे हैं। ऐसे में उनके अंदर कविताओं के जरिए भारत के युवाओं में देश प्रेम व जोश भरने का मादा और बढ़ रहा है, जिससे ओतप्रोत होकर उन्होंने नई कविता लिखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पीठ पर वार करते हैं ये कायर..

    सामने से छू सकें इनकी औकात नहीं

    गंदा खून है इनका ये मर्दो की औलाद नहीं..।

    अब कोई हरकत की तो औकात तुम्हारी बता देंगे..

    अभी तो पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक किया है..

    अगली बार लाहौर में करके दिखा देंगे..।'

    मनोज ने बताया कि जब से उनकी एक कविता सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, तब से लोग उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए न केवल संदेश भेज रहे हैं, बल्कि जगह-जगह से फोन भी आ रहे हैं। इसी बीच चेतावनी भरा एक फोन उन्हें बाहरी देश से भी आया और तब से लेकर उन्हें फेसबुक पर कई धमकियों भरे संदेश भी आ चुके हैं। इनमें उन्हें जान से मारने की धमकी और भारत के विरुद्ध कई टिप्पणियां की गई हैं। बीते दिन ही मनोज ठाकुर ने लिखित शिकायत एसपी किन्नौर को की है, जिसमें चेतावनी भरे संदेशों के ब्योरे के साथ ही उनकी फोटो प्रति भी लगाई गई है। मनोज कोलर स्थित रिजर्व बटालियन में है, जिनकी तैनाती आजकल जिला किन्नौर में है और उन्होंने शिकायत की प्रति अपने कमांडिंग आफिसर को भी भेजी है।

    पढ़ें- पर्रीकर ने कहा, सेना की वीरता के लिए राजनेताओं से सार्टिफिकेट की जरूरत नहीं

    ऐसे संदेश हैं सोशल मीडिया पर

    मनोज ठाकुर को फेसबुक पर ऐसे पोस्ट आ रहे हैं, जिनमें भारत के नक्शे को पाकिस्तान के झंडे के रंग में दर्शाया गया है और सैनिकों के शवों, उर्दू में लिखे संदेश व लड़ाई की झलक दिखाती कई तरह की तस्वीरें और गालियां तक उनके अकाउंट पर नजर आ रही हैं। कोई फरमान खान फेसबुक पर मनोज को लिखता है 'अगर अल्लाह ने मुझे पाक भारत वार लड़ने का मौका दिया तो मेरी अल्लाह से दुआ है कि तेरी मौत मेरे हाथों से हो ..।' इसी तरह बिलाल अहमद की ओर से भी लंबी चौड़ी कहानी लिखी गई है, जिसका मजमून है कि 'मनोज ठाकुर सिर्फ जुबान से बोलता है, कुछ करने के लिए दिल में जज्बा होना चाहिए .. इस्लामाबाद पर भारत का झंडा क्या लहराएगा, जब वक्त आएगा तो भारत को दिखा देंगे..'

    पढ़ें- RSS मुखपत्र का दावा, आतंकी कैंप ही नहीं पाक सेना की पोस्ट भी हुई बर्बाद