मनोहर पार्रिकर ने आयकर में राज्यों के लिए मांगा हिस्सा
पणजी। आयकर में राज्यों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की मांग एक बार फिर से उठी है। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने वित्त आयोग के सदस्यों के साथ बुधवार हुई बैठक में सुझाव दिया है कि आयकर के कुछ हिस्सा राज्यों को दिया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा करों की वसूली की जा सके। गोवा के मुख्यमंत्री के अनुसार, इस तरह
पणजी। आयकर में राज्यों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की मांग एक बार फिर से उठी है। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने वित्ता आयोग के सदस्यों के साथ बुधवार हुई बैठक में सुझाव दिया है कि आयकर के कुछ हिस्सा राज्यों को दिया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा करों की वसूली की जा सके।
गोवा के मुख्यमंत्री के अनुसार, इस तरह के कदम से राज्य सरकार को प्रोफेशनल टैक्स लगाने से आजादी मिल सकती है। उनके मुताबिक प्रोफेशनल टैक्स सुनने में अपमानजनक लगता है। पार्रिकर ने सुझाव दिया कि 30 फीसद वसूले जाने वाले आयकर में 28 प्रतिशत केंद्र और दो फीसद राज्यों के हिस्से में जाना चाहिए। उन्होंने वित्ता आयोग के सदस्यों से गोवा को आवंटित किए जाने वाले कर को 0.26 से बढ़ाकर 0.48 फीसद करने का भी आग्रह किया। पार्रिकर ने फंड का आवंटन जनसंख्या घनत्व के आधार पर करने की मांग की।
पढ़ें : केजरीवाल के धरना को पार्रिकर ने बताया नौटंकी
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।