Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोहर पार्रिकर ने आयकर में राज्यों के लिए मांगा हिस्सा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 29 Jan 2014 07:18 PM (IST)

    पणजी। आयकर में राज्यों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की मांग एक बार फिर से उठी है। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने वित्त आयोग के सदस्यों के साथ बुधवार हुई बैठक में सुझाव दिया है कि आयकर के कुछ हिस्सा राज्यों को दिया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा करों की वसूली की जा सके। गोवा के मुख्यमंत्री के अनुसार, इस तरह

    पणजी। आयकर में राज्यों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की मांग एक बार फिर से उठी है। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने वित्ता आयोग के सदस्यों के साथ बुधवार हुई बैठक में सुझाव दिया है कि आयकर के कुछ हिस्सा राज्यों को दिया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा करों की वसूली की जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा के मुख्यमंत्री के अनुसार, इस तरह के कदम से राज्य सरकार को प्रोफेशनल टैक्स लगाने से आजादी मिल सकती है। उनके मुताबिक प्रोफेशनल टैक्स सुनने में अपमानजनक लगता है। पार्रिकर ने सुझाव दिया कि 30 फीसद वसूले जाने वाले आयकर में 28 प्रतिशत केंद्र और दो फीसद राज्यों के हिस्से में जाना चाहिए। उन्होंने वित्ता आयोग के सदस्यों से गोवा को आवंटित किए जाने वाले कर को 0.26 से बढ़ाकर 0.48 फीसद करने का भी आग्रह किया। पार्रिकर ने फंड का आवंटन जनसंख्या घनत्व के आधार पर करने की मांग की।

    पढ़ें : केजरीवाल के धरना को पार्रिकर ने बताया नौटंकी

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर