मोदी ने मनमोहन सिंह पर फिर बोला हमला, उनकी नजर में हैं अज्ञानी
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोला है। मोदी ने सरदार सरोवर नर्मदा बांध पर दरवाजे लगाने के मुद्दे पर कहा है कि प्रधानमंत्री ने इस बारे में खुद की अज्ञानता पेश की है। खाद्य सुरक्षा गारंटी पर मोदी ने कहा कि इससे गुजरात के डेढ़ लाख गरीबों
अहमदाबाद, [शत्रुघ्न शर्मा]। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोला है। मोदी ने सरदार सरोवर नर्मदा बांध पर दरवाजे लगाने के मुद्दे पर कहा है कि प्रधानमंत्री ने इस बारे में खुद की अज्ञानता पेश की है। खाद्य सुरक्षा गारंटी पर मोदी ने कहा कि इससे गुजरात के डेढ़ लाख गरीबों की थाली से रोटी छिन जाएगी।
मोदी ने सोमवार को गुजरात में बने नए बोटाद जिले के उद्घाटन के मौके पर कहा कि राज्य ने देश में सुशासन व बेहतर प्रशासन का उदाहरण पेश किया है। राज्य में छोटे जिले बनाने से प्रशासकीय कार्यो में सरलता आएगी। मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल नर्मदा बांध मुद्दे को उठाते हुए कहा कि मनमोहन सिंह ने बांध पर दरवाजे लगाने के मसले पर खुद की अज्ञानता पेश की है। बांध पर दरवाजे लगाने की मंजूरी नहीं देने से गुजरात के किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। मोदी ने गुजरात के साथ अन्याय का सिलसिला जारी रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के कुशासन के कारण देश में भरोसे का महासंकट पैदा हो गया है। कुशासन के महाभयानक राजयोग ने देश को चारों तरफ से खोखला कर दिया है।
खाद्य सुरक्षा गारंटी कानून पर भी मोदी ने हमला किया कि गुजरात के डेढ़ लाख गरीबों की थाली से रोटी छिनने वाली है। अंत्योदय योजना से गरीबों को 35 किलो अनाज दिया जा रहा है, जबकि केंद्र की नई योजना के मुताबिक अब 25 किलो अनाज ही दिया जाएगा। गरीबों को हर माह दस किलो कम अनाज मिलेगा। इससे अकेले गुजरात में डेढ़ लाख लोग प्रभावित होंगे। मोदी ने दावा किया कि गुजरात सरकार ने जनता के भरोसे को कायम रखते हुए समाज के सुख का ख्याल रखा है। समाज के गरीब, पीड़ित व दलितों के कल्याण के लिए राज्य सरकार ने हर संभव प्रयास किए हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।