Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिशंकर अय्यर बोले, अपने बूते मोदी को नहीं हरा सकती कांग्रेस

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Fri, 17 Mar 2017 12:04 AM (IST)

    विधानसभा चुनाव में शिकस्त के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी नेतृत्व पर निशाना साध रहे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मणिशंकर अय्यर बोले, अपने बूते मोदी को नहीं हरा सकती कांग्रेस

    नई दिल्ली, प्रेट्र। किसी समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस मुख्यालय के सामने चाय की दुकान खोलने की सलाह देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने राजनीतिक हकीकत को स्वीकार कर लिया है। अय्यर ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस अब अकेले दम पर मोदी और भाजपा को हराने में सक्षम नहीं है। इसलिए इसे महागठबंधन के लिए प्रयास करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने पार्टी में युवा नेतृत्व को आगे लाने पर भी जोर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'आज की तारीख में यह कहना मूर्खता होगी कि कांग्रेस मोदी को अकेले दम हरा सकती है। लेकिन, यदि कोई यह कहे कि अगले आम चुनाव में गठबंधन बनाकर उनसे मुकाबला किया जा सकता है, तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा।'

    अय्यर ने कहा कि सीटों के लिहाज से भाजपा की यह बड़ी जीत है। लेकिन, मत प्रतिशत के लिहाज से मोदी के खिलाफ अब भी काफी वोट पड़ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: गोवा के कांग्रेस विधायक ने कहा, बन जाती कांग्रेस की सरकार, जानबूझ कर की गई देरी