Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बम' चिल्लाकर स्टेज पर फेंका पैकेट, सीएम सिद्धारमैया भी थे मौजूद

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 21 Feb 2016 07:48 PM (IST)

    सुरक्षा में चूक के एक मामले में रविवार को यहां एक व्यक्ति ने बम चिल्लाकर स्टेज पर एक पैकेट फेंक दिया। उस समय स्टेज पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और पूर्व मुख्य न्यायाधीश एमएन वेंकटचलैया उपस्थित थे।

    बेंगलुरु। सुरक्षा में चूक के एक मामले में रविवार को यहां एक व्यक्ति ने बम चिल्लाकर स्टेज पर एक पैकेट फेंक दिया। उस समय स्टेज पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और पूर्व मुख्य न्यायाधीश एमएन वेंकटचलैया उपस्थित थे।
    यहां रवींद्र कलाक्षेत्र ऑडिटोरियम में जैसे ही सिद्धारमैया भाषषण देने उठे बालकनी में बैठा व्यक्ति अचानक उठा और चिल्लाया, 'आपने हमारे समुदाय के लिए क्या किया? वह पहले बताइए।' इसके बाद उसने एक प्लास्टिक पैकेट स्टेज पर फेंक दिया जो मुख्यमंत्री के तक नहीं पहुंचा और कुमार और वेंकटचलैया के करीब गिरा। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पैकेट हटा दिया। पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। उसके बाद भी वह सीएस से प्रश्न पूछता रहा। पैकेट में चॉकलेट रैपर थे। उससे पूछताछ की जा रही है।
    बेंगलुर के पुलिस उपायुक्त संदीप पाटिल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पैकेट फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान बी एस प्रसाद के रूप में हुई है जो वृहत बेंगलुर महानगर पालिका की वन शाखा में काम करता है। वह पुलिस के प्रश्नों के विचित्र जवाब दे रहा है। पुलिस उसकी और उसके परिजन की जानकारी निकाल रही है।
    पाटिल ने कहा कि वह कह रहा है कि वह राज्यसभा में जाना चाहता है इसी के लिए वह वहां आया है। पुलिस उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी निकाल रही है। कार्यक्रम के बाद सीएम ने इसे सुरक्षा में चूक नहीं मानते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं लोकतंत्र में होती रहती हैं। उन्होंने ऐसी घटनाएं कई बार देखी हैं। लगता है किसी व्यक्ति ने उस व्यक्ति को भ़़डकाया है अन्यथा वह ऐसा व्यवहार नहीं करता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ेंः तंजानियाई युवती के साथ बदसलूकी मामले में अब तक 9 लोग गिरफ्तार