अब मोदी के डिजिटल इंडिया पर ममता ने उठाए सवाल
सोमवार को ममता ने ट्वीट करते हुए कहा कि वरिष्ठ पत्रकारों के बैंक डिटेल व अकाउंट की हैकिंग संबंधी मामले जनहित के लिए नहीं बल्कि किसी की निजता का हनन है।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता : नोटबंदी के फैसले का लगातार विरोध कर रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब देश के दो वरिष्ठ पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट हैकिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान पर सवाल उठाया है। सोमवार को ममता ने ट्वीट करते हुए कहा कि वरिष्ठ पत्रकारों के बैंक डिटेल व अकाउंट की हैकिंग संबंधी मामले जनहित के लिए नहीं बल्कि किसी की निजता का हनन है।
यह आवाज को चुप कराने और धमकाने जैसा काम है। ममता ने कहा, 'सरकार कहती है कि डिजिटल बनो और इसके जरिये सुरक्षित होने का वादा करती है। यदि यह इतना सुरक्षित है तो पत्रकारों के बैंक अकाउंट डिटेल को इस तरह सार्वजनिक कैसे कर दिया गया।' उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया का सच सामने आ गया मोदी बाबू। गौरतलब है कि लीजन नामक हैकर्स के गु्रप द्वारा वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त और रवीश कुमार के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।