Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता बनर्जी ने कहा, अमेरिका से बुला लें पुलिस

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 19 Mar 2016 05:47 AM (IST)

    एक डीएम, चार एसपी समेत 35 अफसरों के एक ही दिन में तबादले से भड़कीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को चुनाव आयोग पर जम कर बरसीं। उन्होंने आयोग पर शब्दवाण चलाते हुए सवाल किया कि दिल्ली में चुनाव होंगे तब

    Hero Image

    कोलकाता। एक डीएम, चार एसपी समेत 35 अफसरों के एक ही दिन में तबादले से भड़कीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को चुनाव आयोग पर जम कर बरसीं। उन्होंने आयोग पर शब्दवाण चलाते हुए सवाल किया कि दिल्ली में चुनाव होंगे तब क्या होगा? क्या आयोग अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के पास जाकर पुलिस बल देने की मांग करेगा और उसकी मदद से चुनाव करवाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता ने कहा कि राज्य में अघोषित आपात स्थिति पैदा की जा रही है। आयोग बाहरी पुलिस ही क्यों यहां भी अमेरिकन पुलिस बुला लाए। वे गांव-गांव घुमेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के चुनाव में राज्य की पुलिस काम नहीं करेगी तो क्या अमेरिका से पुलिस लाई जाएगी? वह तो चुनाव आयोग जानता ही होगा। खैर ले आए, हम लोग उसका खर्च दे देंगे।

    प.बंगाल विस चुनाव में दो भूमिका में ममता, घेरने में जुटा विपक्ष

    गुरुवार को चुनाव आयोग ने एक डीम, चार एसपी समेत राज्य के 35 वरिष्ठ अफसरों को चुनाव कार्य से अलग कर दिया है। उसे 24 घंटे भी नहीं बीते कि ममता आयोग पर बरस पड़ीं। वह शुक्रवार को सिलीगुड़ी के पास साहूडांगी में विशाल जनसभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल के साथ जो व्यवहार कर रही है, उसे देख कर लगता है कि यहां आपातकाल लागू किया गया है।

    सुमित्रा महाजन ने TMC सांसदों के स्टिंग का मामला आचार समिति के पास भेजा